Chandauli News: बाल महोत्सव में प्रतिभागियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

Chandauli News: चंदौली जिले के अंतर्गत नौगढ़ थाना क्षेत्र में लालतापुर गांव स्थित संस्था के कार्यालय परिसर में आयोजित बाल महोत्सव में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

Sunil Kumar
Published on: 28 Feb 2025 10:19 PM IST
Chandauli News
X

Participants showed their talent in Bal Mahotsav in Naugarh police station (Photo: Social Media)

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के अंतर्गत नौगढ़ थाना क्षेत्र में लालतापुर गांव स्थित संस्था के कार्यालय परिसर में आयोजित बाल महोत्सव में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। नौगढ़ एवं चकिया ब्लॉक में संचालित शैक्षणिक केंद्र (चिराग केन्द्रों) के आए सैकड़ों छात्र ग्राम्या संस्था द्वारा शुक्रवार को आयोजित दो दिवसीय कार्निवल के दौरान विभिन्न गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य वनांचल क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभाओं को समाज के सम्मुख लाना, सहभागिता के अधिकार के अवसर उपलब्ध कराना एवं विभिन्न गतिविधियों के द्वारा उनकी नैसर्गिक प्रतिभा को प्रोत्साहित कर उनके चहुंमुखी विकास को बढ़ावा देना है। समारोह का शुभारंभ रावर्ट्सगंज लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सपा सांसद छोटेलाल खरवार, नौगढ़ के उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर,बाघी नौगढ़ के ग्राम प्रधान नीलम ओहरी, जसवंत सिंह यादव, प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश सिंह उर्फ शेरू एवं संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।

बाल महोत्सव में प्रतिभागियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

इसके साथ ही विशिष्ट अतिथियों में बाघी पंचायत, एस.टी.एम इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य विवेक कुमार, प्रधान प्रतिनिधि अमदहा जिलाजीत, समाजसेवी अनिल यदुवंशी मीडिया प्रतिनिधि, कंपोजिट विद्यालय, लालतापुर के अध्यापकगण की सहभागिता रही। इस दौरान ग्राम्या संस्थान की निदेशक बिन्दु सिंह द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया गया। संस्था समन्वयक नीतू सिंह एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेन्द्र के द्वारा बैच अलंकरण कर अतिथियों का स्वागत किया गया।

बाल महोत्सव में प्रतिभागियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

महोत्सव में बच्चों के द्वारा स्वागत गीत, शिक्षा गीत एवं मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों सहित सभी लोगों का मन मोह लिया। बालक एवं बालिकाओं के द्वारा अलग-अलग समूहों में विभिन्न आकृतियों के पिरामिड बनाने,पी.टी., रंगोली बनाने,मेढक दौड़,गणित दौड़, बिस्किट दौड़, रिंग दौड़, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी,कबड्डी,रस्साकसी सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।जिसे अतिथियों के द्वारा सराहा गया।

बाल महोत्सव में प्रतिभागियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

इस अवसर पर सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि इस सुदूर वनांचल क्षेत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्थान द्वारा बहुत ही सराहनीय प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने बच्चों को कल का भविष्य बताते हुए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया एवं संस्थान के हर प्रयास में अपना सहयोग देने का वादा किया। बाल महोत्सव कार्यक्रम में क्षेत्र के लालतापुर,बसौली,अमदहा,केल्हडिया एवं चकिया विकासखंड के गणेशपुर चिराग केदो के बच्चों सहित श्री राम, सुनील,राजेश,मन्नू,उमेश,रामा, जयप्रकाश,रामविलास सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!