Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों की जान के साथ कैसे किया जा रहा है खिलवाड़, कारनामा देखकर हो जाएंगे दंग

Chandauli News: पूर्वोत्तर की तरफ से आने जाने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव होता है,जिसका दुरुपयोग यहां के अवैध वेंडरों द्वारा खुलेआम किया जाता है और प्लेटफार्म के सुरक्षा कर्मी भी मुक दर्शक बने रहते हैं।

Ashvini Mishra
Published on: 17 March 2025 9:55 PM IST
Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों की जान के साथ कैसे किया जा रहा है खिलवाड़, कारनामा देखकर हो जाएंगे दंग
X

Chandauli News

Chandauli News: दौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन पर अवैध वेंडरों का ऐसा मकड़जाल है कि वह कुछ भी कर दे कोई नहीं बोलता है। खुलेआम पानी पीकर फेके गए बोतलों को बटोरने के बाद उसमें टोटी से पानी भरकर फर्जी तरीके से सील करने का वीडियो एक यात्री बना रहा था कि उसकी पिटाई भी की गई, किसी तरह वह मोबाइल लेकर अपनी जान बचाकर भाग गया।कैसे यात्रियों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है,आप यह वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे। नवागत सीनियर डीसीएम ने ऐसे कारनामों पर नकेल कसने की बात कही है।

आपको बता दे की चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन को पूर्वोत्तर का मुहाना कहा जाता है और यहां से पूर्वोत्तर की तरफ से आने जाने वाली सभी ट्रेनों का ठहरा होता है,जिसका दुरुपयोग यहां के अवैध वेंडरों द्वारा खुलेआम किया जाता है और प्लेटफार्म के सुरक्षा कर्मी भी मुक दर्शक बने रहते हैं।

सोमवार को भी डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 के पूर्वी छोर पर अवैध वेंडरों द्वारा पानी पीने के बाद फेंकी गई डिस्पोजल बोतलों को बटोर कर उसमें टोटी से पानी भर के फर्जी तरीके से सील करने व स्टीकर लगाने का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन पकड़ने के लिए आया यात्री खुलेआम स्टेशन पर अवैध कारोबार करने वालों का भंडाफोड़ करने के लिए वीडियो बनाने लगा जिस पर यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले अवैध वेंडर की गुंडागर्दी भी उस यात्री के साथ की गई और मारपीट भी किया गया। किसी तरह यात्री अपनी मोबाइल लेकर चल रही ट्रेन में चढ़कर जान बचाई।

डीडीयू जंक्शन स्थित पूर्व मध्य रेलवे के मंडली कार्यालय में लोको पायलट की प्रोन्नत की परीक्षा के मामले में जांच करने के लिए सीबीआई की टीम ने डेरा डाला है, उसके बाद भी स्टेशन पर यात्रियों के जान के साथ खिलवाड़ करते हुए अवैध कार्यों का बोलबाला है। अवैध कार्य करने वाले इतना दबंग है कि कोई भी विरोध करता है या वीडियो बनाता है तो उसके साथ मारपीट करते हुए मोबाइल छीन लेते हैं। यह सब कार्य स्टेशन पर खुलेआम होता है और वहां प्रशासन मूक दर्शक बनी रहती है।

इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के नवागत सीनियर डीसीएम राजीव रंजन ने बताया कि इस तरह का कार्य घोर अपराध की श्रेणी में आता है और ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी, जिन लोगों को प्लेटफार्म पर निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है उन लोगों की भी इस संबंध में जवाबदेही तय की जाएगी।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!