TRENDING TAGS :
Chandauli News: ऐसी आई मौत की लोग देख हो गए हतप्रभ
Chandauli News: मुख्य चिकित्सा अधिकारी जुगल किशोर राय और डॉक्टर संजय यादव ने तत्काल पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए अधिकारियों से बात किया और आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दिए।
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात फार्मासिस्ट मनोज सेठ की बुधवार को सारे राह ऐसी मौत आई की सड़क पर आने जाने वाले लोग देख कर दंग हो गए। चंदौली जनपद के चहनिया के निवासी मनोज सेठ सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्ट के रूप में तैनात थे और वह बुधवार को सायंकाल अपने घर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा तबियत गड़बड़ होना के कारण दवा लेने के लिए बाइक से निकले थे।
उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर बीके प्रसाद से बात कर उपचार कराने के लिए अपने घर से बाइक से सकलडीहा के लिए निकले थे। बीच रास्ते में ही मथेला गांव के समीप उनकी तबियत गड़बड़ हो गई और सड़क पर ही बाइक को खड़ा कर पीछे बैग लांगे की लेट गए।
इतने में ही देखने वाले आस पास के लोग और चेहरे पर पानी का छीटा मारने लगे, तब तक फार्मासिस्ट के प्राण पखेरू उड़ चुके थे। सड़क पर जाने वाले लोगों के सामने ही गाड़ी खड़ा करना और पीठ में बैग टांगे हुए ही लेट जाना और क्षण भर में ही मौत हो जाना। इस घटना को आंखों के सामने देख कर राहगीर दंग रह गए। तत्काल मृतक के मोबाइल से परिजनों को तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर संजय यादव को सूचना दी गई। एंबुलेंस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनिया पर लाया गया जहां मौत हो चुकी थी। आसा जताई जा रही है कि हृदय गति रुकने से हुई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जुगल किशोर राय और डॉक्टर संजय यादव ने तत्काल पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए अधिकारियों से बात किया और आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दिए। बताया जा रहा है कि मनोज सेठ 2002 बैच के बी फार्मा थे और हाई कोर्ट से मुकदमा लड़कर 2002 बैच के लड़कों की पोस्टिंग लगभग 5 वर्ष पहले न्यायालय के आदेश पर हुई थी। मनोज सेठ की दो बड़ी लड़किया व एक लड़का है। मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और अकस्मात इस तरह की मौत की सूचना मिलने पर सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी स्टाफ सहित स्वास्थ्य विभाग में भी लोग हतप्रभ हो गए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!