Chandauli News: पुलिस के अभियान से मचा हड़कंप,118 जाम से जाम लडाने वाले पर हुई कार्रवाई

Chandauli News: मादक पदार्थों के सेवन से नुकसान होता है यह बातें सभी जानते हैं लेकिन जो नहीं मानते उनके लिये जनपद चन्दौली पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाती है।

Ashvini Mishra
Published on: 17 April 2025 11:40 PM IST
Police campaign caused a stir, action taken against 118 drug addicts
X

पुलिस के अभियान से मचा हड़कंप,118 नशेबाजों पर हुई कार्रवाई (Photo- Social Media)

Chandauli News: चंदौली जनपदीय पुलिस द्वारा शराब की दुकानों के आस पास व सार्वजनिक स्थानों पर नशेबाजी करने वालों को खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर कुल 118 शराबियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई,जिससे जाम से जाम लडाने वाले शौकीनों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कार्यवाही के साथ ही मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, के प्रति सभी को जागरूक भी किया।

चंदौली जनपद के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सड़क, कार, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना या शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो के खिलाफ लगातार अभियान चलाने का निर्देश दिया है। जिससे मादक पदार्थों के सेवन आदि से हो रही सड़क दुर्घटनाएं,परिवार में दुष्प्रभाव को रोका जा सके।


मादक पदार्थों के सेवन से नुकसान होता है यह बातें सभी जानते हैं लेकिन जो नहीं मानते उनके लिये जनपद चन्दौली पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाती है।

चन्दौली में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, रंगबाजी, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने, छेड़खानी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई जारी है। अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। एक बार से अधिक पकड़े जाने पर डिफॉल्टर्स का लाइसेंस भी निरस्त करवाने की कार्रवाई की जा रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील जगह चिह्नित कर पुलिस ने उपरोक्त प्रकार के व्यक्ति पर कार्यवाही की गई।

चन्दौली पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध मात्र कार्यवाही ही नहीं कर रही बल्कि ऐसे सभी लोगों को मादक पदार्थों /शराब के सेवन से होने वाले आर्थिक व शारीरिक हानि के साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा व परिवार के सदस्यों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा तथा आगे से मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे ने बताया कि जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारीगण को सघन चेकिंग अभियान लगातार चलाते हुए कार्यवाही किये जाने के साथ ही लोगों को जागरूक किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। यह अभियान निरन्तर पूरे जनपद में चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में गुरुवार को जनपद के समस्त थानों द्वारा धारा 292 BNS व पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत कुल 118 शराबियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story