TRENDING TAGS :
Chandauli News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 61 किलो गांजा बरामद, जले मोबिल के ड्राम में हो रही थी तस्करी
Chandauli News: मुगलसराय पुलिस व स्वाट टीम ने उड़ीसा से वाराणसी ले जाए जा रहे 61.6 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को जले मोबिल के ड्रम से किया गिरफ्तार।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 61 किलो गांजा बरामद, जले मोबिल के ड्राम में हो रही थी तस्करी (Photo- Newstrack)
Chandauli News: चंदौली जनपद की मुगलसराय पुलिस लगातार तस्करों पर कार्यवाही कर रही है। तस्कर जहां डाल-डाल चल रहे हैं वहीं पुलिस भी पात पात चलते हुए मुगलसराय कोतवाली पुलिस व स्वाट,सर्विलांस टीम द्वारा महेन्द्रा पिकप वाहन में जले हुए मोबिल के ड्रम में प्लास्टिक टेप से लपेटा हुआ कुल 60 बण्डल में 61.600 कि0ग्रा0 नाजायज गांजा बरामद किया गया और गढ़ी से दो तस्कर भी गिरफ्तार हुए है।
पकड़े गए गंजे की कुल अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये है। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगन राज सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम व स्वाट सर्विलांस टीम द्वारा उच्चाधिकारीगण के निर्देशानुसार चकिया तिराहा पर बैरियर लगाकर चेकिंग किया जा रहा था कि उसी समय मुखबिर की सूचना दिया कि पिकप में दो व्यक्ति जो जले हुए मोबिल का ड्रम लादकर आ रहे है जिसमे नाजायज गाँजा लेकर उडिसा से आ रहे है और वाराणसी जायेंगे इस सूचना पर जी.टी. रोड हाईवे की तरफ से आने वाली एक पिकप को रुकवाकर उसमे बैठे चालक और एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया।
जले हुए मोबिल के ड्रम में गांजा की तस्करी
पकड़े गये व्यक्तियों द्वारा डाले मे रखे हुए ड्रम जिसके उपर से जले हुए मोबिल की पोताई की गयी है उसके अन्दर बन्डल में टेप से पैक किये हुए 60 बन्डल गाँजा जिसका वजन 61.600 Kg गाँजा बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो पिकप चालक ने अपना नाम दिवाकर कुमार पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी झाली थाना सबार जनपद भोजपुर आरा (बिहार) उम्र 20 वर्ष तथा पिकअप में बैठे हुए दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम नितिश कुमार पुत्र बिजय राम निवासी अनाईट थाना नवादा जनपद भोजपुर, आरा (बिहार) उम्र 19 वर्ष है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने बताया की गांजा के संबंध में तस्करों से जब पूछ ताछ की गई तो बताया कि हम लोगों के पिकप में गांजा है अतः पकड़े जाने के डर से भाग रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया तथा पकडे गये व्यक्तियो द्वारा बताया गया कि पिकअप जिस पर नम्बर प्लेट JH 05 BZ 6683 लगा है उसके डाले में रखे हुए ड्रम जिसके उपर से जले हुए मोबिल की पोताई की गयी है उसके अन्दर बन्डल मे टेप से पैक किये हुए कई बन्डल गाँजा रखे हुये है हमे माफ कर दिजीए फिर से इस तरह की गलती नही होगी इस तरह अपनी गलती की बार बार मौफी माँग रहा है।
हम लोगों को माफ कर दीजिए
गांजा बरामदगी के आधार पर उपरोक्त व्यक्ति को नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पिकअप के डाले मे लदे हुए ड्रम को खोलकर प्लास्टिक के कुल 60 पैकेट में पैक किया हुआ। हम लोग उडिसा से उक्त गाँजा को सस्ते में खरीदकर वाराणसी ले जा रहे थे और ग्राहक देखकर बेच देते कि आप लोग हम लोगो को पकड़ लिये हम लोगों को माफ कर दीजिए फिर से इस तरह की गलती नहीं होगी इस तरह अपनी गलती की बार बार माँफी माँग रहे थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!