TRENDING TAGS :
Chandauli News: राज्यसभा सांसद ने महर्षि वेदव्यास मंदिर की साफ-सफाई, बोली- रामलला की चारो तरफ है धूम
Chandauli News: मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान 22 जनवरी तक चलाया जाएगा। देशवासियों के लिए सौभाग्य का दिन है। इस दिन रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं।
Chandauli News (Pic:Newstrack)
Chandauli News: चंदौली के चाँदीतारा गांव स्थित महर्षि वेदव्यास मंदिर में राज्यसभा सांसद व भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने साफ सफाई की। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर राज्य सभा सांसद चंदौली पहुंची। कोहरे और ठंड के बावजूद पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने राज्यसभा सांसद के नेतृत्व में साफ सफाई अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लिया और देखते ही पूरे मंदिर का परिदृश्य कुछ ही देर में बदल गया। इससे पूर्व उन्होंने महर्षि वेदव्यास के मंदिर में पार्टी कार्यकर्ताओं संaग विधिवत पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।
देशवासियों के लिए सौभाग्य का है दिन
मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान 22 जनवरी तक चलाया जाएगा। देशवासियों के लिए सौभाग्य का दिन है। इस दिन रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। इस दिन हर घर, हर मंदिर, हर प्रतिष्ठान में दीपक जलाने के साथ भजन-कीर्तन व भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।
उन्होनें कहा कि देश ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों में भी रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा की धूम मची है। उन्होंने राजनीतिक सवाल से किनारा काटते हुए कहा कि इस समय केवल सब लोग रामामय हैं और हम लोग भी मर्यादा पुरुषोत्तम के पदचिन्हों पर चलकर आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में देश हित के कार्य को करने में जुटे हुए हैं। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष काशी नाथ सिंह, शिवशंकर पटेल के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!