×

Chandauli: मासूम को लेकर भाग रहे अपहरणकर्ता को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

Chandauli: पैसे की लेन देन को लेकर दोनों में वाद-विवाद हुआ और 3 अप्रैल 2025 की रात में प्रभात कुमार मेरे डेढ़ वर्षीय पुत्र आरव को किडनैप करके ले जा रहा है।

Ashvini Mishra
Published on: 5 April 2025 10:37 AM IST
chandauli news
X

chandauli news

Chandauli News: चंदौली के पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल ने अयोध्या से झगड़ा के बाद विपक्षी के पुत्र को अपहरण ले जा रहे अपराधी को गिरफ्तार करते हुए मासूम को बरामद किया गया। शिकायतकर्ता गोपाल कुमार पुत्र हरगौरी साव,निवासी नवादा/नांगली विहार एक्सटेंशन बपरौला, वेस्ट दिल्ली से उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर बताया गया कि वह एक व्यक्ति प्रभात कुमार के साथ मिलकर अयोध्या में राम जन्मभूमि गेट नंबर 1 के पास मूर्ति की दुकान खोले थे, जिसमें आपस में पैसे की लेन देन को लेकर दोनों में वाद-विवाद हुआ और 3 अप्रैल 2025 की रात में प्रभात कुमार मेरे डेढ़ वर्षीय पुत्र आरव को किडनैप करके ले जा रहा है।

सूचना पाकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में अधिकारीगण साथ स्टाफ द्वारा गाड़ी संख्या 13152 डाउन को डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 03 पर आगमन उपरांत बताये हुलिया एवं प्राप्त फोटो के अनुसार मिलान करते हुए खोजबीन कर आरोपी प्रभात कुमार,पुत्र-प्रमोद पासवान,निवासी-खिजरसराय,थाना-खिजरसराय,पोस्ट-खिजरसराय,जिला गया,बिहार के कब्जे से नाबालिक बच्चे आरव की रेस्क्यू करते हुए प्रभात कुमार को रेसुब कब्जा लेते हुए इसकी सूचना वरीय अधिकारियों एवं राम जन्मभूमि थाना अयोध्या के थाना प्रभारी को दिया। रेस्क्यू किए गए नाबालिक बच्चे एवं प्रभात कुमार को विधिक कार्यवाही करते हुए रेसुब पोस्ट पर लाया गया। नाबालिक बच्चे आरव को देखरेख हेतु चाइल्ड लाइन डीडीयू के ऑन ड्यूटी स्टाफ को सुपुर्द किया गया एवं प्रभात कुमार को रेसुब कब्जा रखा गया।

राम जन्मभूमि थाना अयोध्या के थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि मामले के संबंध में बच्चे आरव की मां के द्वारा थाना राम जन्मभूमि अयोध्या में प्राथमिकी दी गई है जिसके आधार पर भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है।उपरोक्त सूचना की प्राप्ति उपरांत रेस्क्यू किए गये बच्चे आरव के मां- पिता रेलवे चाइल्ड लाइन डीडीयू उपस्थित होकर विधिक कार्यवाही उपरांत अपने बच्चे को सही सलामत अपने साथ लेकर गए है तथा राम जन्मभूमि अयोध्या थाना के उप निरीक्षक आलोक कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू उपस्थित हुए, जिन्हें अग्रिम कार्यवाही हेतु आरोपी प्रभात को सुपुर्द किया गया है।इस गिरफ्तारी में उप निरीक्षक मुकेश कुमार,सरिता गुर्जर,निशांत कुमार,विनोद कुमार आदि शामिल रहे।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story