Chandauli News: हॉस्टल में पढ़ने वाले छात्र को तेज रफ्तार वाहन ने रौदा,दर्दनाक मौत से मचा कोहराम

Chandauli News: स्कूल प्रबंधक की ओर से बच्चे को इलाज के लिये हास्पिटल न ले जाने, हास्टल में बच्चे को रखे रहने पर ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हास्टल पर पहुंचकर जमकर हो हल्ला मचाया।

Ashvini Mishra
Published on: 19 Feb 2025 9:21 PM IST
Chandauli News: हॉस्टल में पढ़ने वाले छात्र को तेज रफ्तार वाहन ने रौदा,दर्दनाक मौत से मचा कोहराम
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद के सदर कोतवाली के केशवपुर गांव में बुधवार को गोल्डेन फ्यूचर एकेडमी के छात्र शिक्षक के साथ सड़क पर टहलने के लिये निकले हुए थे। कुचमन स्टेशन की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप की चपेट में एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गयी। आरोप है कि घटना के बाद विद्यालय प्रबंधन की ओर से बच्चे को इलाज के लिये हास्पिटल नहीं ले जाया गया। हास्टल में बच्चे को सुला दिये जाने पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। काफी संख्या में ग्रामीणों ने हास्टल पर पहुंचकर जमकर हल्ला मचाया। मौके पर पहुंचे सीओ राजेश कुमार राय ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। तहरीर लेकर छात्र के शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गयी।
सेवखर खुर्द गांव के राजेश शर्मा के दो पुत्र युवराज और योगेश तीन पुत्री लक्ष्मी,खुशी और गीताजंली है। 8 वर्षीय युवराज शर्मा गांव से तीन किलोमीटर दूर केशवपुर गांव में गोल्डेन फ्यूचर एकेडमी में कक्षा दो का छात्र था। साठ हजार रूपया सालाना देकर बच्चे वहीं पढ़ते और रहते है। स्कूल के प्रबंधक के साथ बच्चे गांव की सड़क पर सुबह टहलने के लिये निकले हुए थे। इसी बीच कुचमन रेलवे स्टेशन की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप की चपेट में आने से छात्र सौ मीटर तक घिसटता रहा।
ग्रामीण और बच्चे वाहन को पकड़ने के लिये दौड़ पडे़। लेकिन मौके का फायदा उठाते हुए पिकअप चालक वाहन सहित फरार हो गया। ग्रामीणों का आरोप है स्कूल प्रबंधक की ओर से बच्चे की इलाज के लिये हास्पिटल न ले जाने हास्टल में बच्चे को रखे रहने पर ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हास्टल पर पहुंचकर जमकर हो हल्ला मचाया। सूचना पर पहुंचे सीओ राजेश कुमार राय ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इसके बाद परिजनों की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गयी। इस बाबत सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर सदर कोतवाल राजेश सिंह,राकेश यादव, प्रमोद यादव,अवधेश शर्मा,राजू सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!