×

Chandauli News: 20 हजारी लुटेरा गिरफ्तार, पुलिस को लगातार दे रहा था चकमा

Chandauli News: सकलडीहा थाना क्षेत्र में नागनपुर गांव के समीप बैंक मित्र के साथ चार लाख रुपए की लूट करने वाले 20 हजार रुपए के इनामी सरगना को सकलडीहा पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम द्वारा छिनैती के रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Shashwat Mishra
Published on: 3 Oct 2024 5:21 PM IST
Chandauli News: 20 हजारी लुटेरा गिरफ्तार, पुलिस को लगातार दे रहा था चकमा
X

Chandauli News (PIC- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र के नागनपुर गांव के पास बैंक मित्र से चार लाख रुपये लूटने वाले 20 हजार रुपये के इनामी गिरोह के सरगना को सकलडीहा पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम ने लूटे गए रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह एवं स्वाट प्रभारी सर्विलांस उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा की टीम द्वारा 20 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त दीपक यादव उर्फ ​​बागी पुत्र स्व. भोला यादव निवासी ग्राम नोनार तुलसी आश्रम, थाना सकलडीहा, जनपद चंदौली को नोनार तुलसी आश्रम के पास स्थित अंबेडकर प्रतिमा के पास से गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है तथा विधिक कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार 21 सितम्बर को सकलडीहा थाना अन्तर्गत ग्राम फुल्ली, थाना सकलडीहा, जनपद चन्दौली निवासी सुनील कुमार पुत्र रामजतन प्रजापति अपने मित्र सेवालाल के साथ यूनियन बैंक पौनी से 4 लाख रूपये निकालकर अपने ग्राहक सेवा केन्द्र तुलसी आश्रम नोनार ले जा रहा था। उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार तीन व्यक्तियों ने थाना सकलडीहा अन्तर्गत नागनपुर नहर के पास तमंचे के बल पर सुनील कुमार से रूपये से भरा बैग लूट लिया तथा दो व्यक्ति बाइक से तथा एक व्यक्ति पैदल भाग गया। इससे पूर्व लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया था तथा दो किशोर अपराधियों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया था। उपरोक्त अभियुक्त दीपक यादव उर्फ ​​बागी फरार चल रहा था।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि सुनील कुमार नोनार के तुलसी आश्रम मार्केट में ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है। वह लेन-देन के लिए पैसा निकालने पौनी के यूनियन बैंक गया था। उसका पैसा लूटने की नीयत से मैं अपने सह अभियुक्त लालू यादव, आदर्श यादव, सुहेल खान व अमित यादव के साथ तुलसी आश्रम नोनार स्थित अस्पताल के पास योजना बनाकर गया था। और 21 सितम्बर को समय करीब 15.45 बजे मैं, लालू यादव व आदर्श यादव असलहों से लैस होकर सुहेल खान के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर सुनील कुमार को पैसा लेकर बैंक से निकलने की सूचना देकर पहुंचे। हम लोगों ने नागनपुर नहर पटरी के पास एक पेड़ के पास सुनील कुमार की मोटरसाइकिल को सामने से रोक लिया और असलहा दिखाकर उसका रुपयों से भरा बैग लूट लिया।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story