TRENDING TAGS :
Chandauli News: बदहाल सड़क से ग्रामीणों में आक्रोश, एसडीएम ने लगाई ठेकेदार को फटकार
Chandauli News: ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नौगढ़ के उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य का गहन निरीक्षण किया।
बदहाल सड़क से ग्रामीणों में आक्रोश, एसडीएम ने लगाई ठेकेदार को फटकार (Photo- Social Media)
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महत्वपूर्ण मार्ग तेंदुआ-अतरवा-सुर्रा सड़क के पुनर्वास कार्य पर स्थानीय ग्रामीणों ने गंभीर सवाल उठाए हैं। सड़क की मरम्मत में बरती जा रही कथित लापरवाही से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। उनका आरोप है कि निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार नहीं हो रहा है, जिससे सड़क की दीर्घकालिक मजबूती खतरे में पड़ सकती है।
रोजाना सैकड़ों यात्रियों को हो रही परेशानी
यह मार्ग क्षेत्र के निवासियों के लिए जीवनरेखा के समान है, जिस पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों और राहगीरों का आवागमन होता है। सड़क की खराब हालत के कारण यात्रियों को आए दिन असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग से तत्काल हस्तक्षेप कर मरम्मत कार्य की गुणवत्ता की जांच कराने और आवश्यक सुधार करने की पुरजोर मांग की है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सड़क टिकाऊ और सुरक्षित बने।
शिकायत पर हरकत में प्रशासन, एसडीएम ने किया निरीक्षण
ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नौगढ़ के उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, उपजिलाधिकारी कार्य की गुणवत्ता को लेकर अपनी असंतुष्टि स्पष्ट रूप से व्यक्त की। उन्होंने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक सुधार करने के सख्त निर्देश दिए, ताकि सड़क निर्माण में गुणवत्ता और सुरक्षा के मानकों का पूरी तरह से पालन किया जा सके।
जिलाधिकारी को सौंपी गई रिपोर्ट
उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों और ग्रामीणों की शिकायतों से जिलाधिकारी चंदौली को भी अवगत करा दिया है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करता है और कब तक ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्ण सड़क मिल पाती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


