Chandauli News: दो निरीक्षक सहित कई उप निरीक्षकों का हुआ गैर जनपद तबादला

Chandauli News: चंदौली जिले में तैनात इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का दूसरे जिलों में तबादला कर दिया गया है, जिसमें दो इंस्पेक्टर और दो दर्जन सब इंस्पेक्टर शामिल हैं।

Ashvini Mishra
Published on: 9 April 2025 12:05 PM IST
Chandauli News
X

दो निरीक्षक सहित कई उप निरीक्षकों का हुआ गैर जनपद तबादला (social media)

Chandauli News: चंदौली जिले में तैनात इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का दूसरे जिलों में तबादला कर दिया गया है, जिसमें दो इंस्पेक्टर और दो दर्जन सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। आपको बता दें कि जिले में अपना कार्यकाल पूरा करने और क्षमता से अधिक इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर की तैनाती होने के बाद उन्हें दूसरे जिलों में स्थानांतरित किया गया है, जिसमें गाजीपुर और जौनपुर जिले में इन सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर को भेजने का काम किया गया है।

सुधीर कुमार आर्य को चंदौली से जौनपुर भेजा गया

आपको बता दें कि पुलिस लाइन में तैनात सुधीर कुमार आर्य को चंदौली से जौनपुर भेजा गया है। विवेचना सेल में तैनात इंस्पेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह का चंदौली से गाजीपुर तबादला किया गया है। इसके साथ ही उपनिरीक्षकों में मनीष शंकर द्विवेदी को पुलिस लाइन चंदौली से गाजीपुर, उपनिरीक्षक संतोष कुमार को चकरघट्टा से गाजीपुर, उपनिरीक्षक शिवकुमार यादव को सकलडीहा से जौनपुर, उपनिरीक्षक मनीष कुमार सिंह को नौगढ़ से गाजीपुर, उपनिरीक्षक हेमंत कुमार यादव को मुगलसराय से गाजीपुर, अभिनव कुमार गुप्ता को चकिया से गाजीपुर, बृज किशोर राय को बबुरी से जौनपुर, प्रदीप कुमार पाठक को कंदवा से जौनपुर, चंद्रावती देवी को चंदौली से जौनपुर, देवकुमार चौबे को सकलडीहा से जौनपुर, श्रीमती देवकुमार को पुलिस लाइन से जौनपुर स्थानांतरित किया गया है।

शशि तिवारी को चंदौली से ग़ाज़ीपुर, शैलेन्द्र कुमार यादव को पुलिस लाइन से ग़ाज़ीपुर, परमानंद तिवारी को चकिया से जौनपुर, ब्रजभूषण दुबे को कंदवा से ग़ाज़ीपुर, रवि प्रकाश को चकरघट्टा से जौनपुर, सुरेश यादव को चकरघट्टा से जौनपुर, आनंद कुमार शुक्ला को नौगढ़ से ग़ाज़ीपुर, अजय कुमार तिवारी को पुलिस लाइन से जौनपुर और संतोष कुमार को पुलिस लाइन से जौनपुर किया गया है। शहाबगंज से गाजीपुर स्थानांतरित किए गए इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर जल्द ही दूसरे जिलों में भेजे जाएंगे।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story