TRENDING TAGS :
चंदौली में एसपी आदित्य लांग्हे की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 196 अपराधियों पर गुंडा एक्ट"
Chandauli News: एसपी आदित्य लांग्हे की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई से अपराधियों में खौफ
SP Aditya Langhe
Chandauli News: चंदौली जनपद में अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे जब से जनपद में कार्य भार ग्रहण किये है, तब से सिस्टम की कमियों को दूर करते हुए अपराध प्रवृति में अग्रसर होने वाले अपराधियों को शुरुआती दौर में ही अपने कार्य क्षमता से कानूनी कार्यवाही करके अंकुश लगाने में जुटे हुए हैं।जिसका परिणाम है कि अपराध की गतिविधियों में लगातार सम्मिलित रहने वाले आरोपियों पर अब तक के पुलिस अधीक्षकों में सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए लगभग 8 महीने में 196 अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर गुंडा की कार्यवाही के लिए चालानी रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित की है।
पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। जनपद में अपराध की जड़ों को खत्म करने और समाज में भयमुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों तथा पुलिस टीमों को सक्रिय किया है।
पुलिस अधीक्षक का स्पष्ट निर्देश है कि अपराधियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जाए और जो व्यक्ति आपराधिक प्रवृत्ति में लिप्त पाए जाएँ, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में गुंडा एक्ट की कार्यवाही को विशेष रूप से प्राथमिकता दी जा रही है। जनपद के सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है कि चिन्हित अपराधियों पर न सिर्फ मुकदमा दर्ज किया जाए, बल्कि उनके पुराने आपराधिक इतिहास को खंगालते हुए चालानी रिपोर्ट तैयार कर न्यायालय में प्रेषित की जाए।
हालांकि, एसपी का यह भी मानना है कि यदि कोई अपराधी प्रारंभिक स्तर पर ही अपराधों में संलिप्त रहा हो और वर्तमान समय में उसकी गतिविधियाँ बंद हों, तो ऐसे लोगों को सुधारने का अवसर दिया जाना चाहिए। इस संतुलित दृष्टिकोण के माध्यम से अपराधियों में भय और आम जनता में विश्वास दोनों ही बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक स्वयं लगातार गुंडा एक्ट से संबंधित फाइलों की समीक्षा करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।वर्ष 2025 में अब तक जनपद में बड़ी संख्या में अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के अंतर्गत चालानी रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत की गई है।माना जा रहा है कि अब तक के पुलिस अधीक्षकों में सबसे बड़ी कार्रवाई है।
थाना-वार यदि देखा जाए तो चंदौली कोतवाली में 15, सैयदराजा में 14, कंदवा में 6, मुगलसराय में 20, अलीनगर में 16, बबुरी में 9, सकलडीहा में 14, बलुआ में 20, धानापुर में 12, धीना में 10, चकिया में सबसे अधिक 36, साहबगंज में 3, नौगढ़ में 7, चकरघट्टा में 6 चलानी रिपोर्ट की गई है । इसके अतिरिक्त जीआरपी डीडीयू नगर द्वारा भी 4 अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है।
इसी प्रकार क्षेत्राधिकारी स्तर पर भी उल्लेखनीय कार्य हुआ है। सदर क्षेत्राधिकारी के कुल 35, डीडीयू नगर क्षेत्राधिकारी अंतर्गत 45, सकलडीहा क्षेत्राधिकारी अंतर्गत 56, चकिया क्षेत्राधिकारी अंतर्गत 43, नौगढ़ क्षेत्राधिकारी अंतर्गत 13 तथा जीआरपी डीडीयू नगर के अंतर्गत 4 अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही संपन्न कराई गई है।
इस कठोर कार्यवाही का असर जनपद में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है। अपराधी प्रवृत्ति के लोगों में भय का माहौल है।चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्ष अनंत चंद्रशेखर सहयोग से भी अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपनाई गई इस कार्ययोजना के द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मन जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!