Chandauli News: स्कूल चलो अभियान के तहत चंदौली में छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

Chandauli News: रैली के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक किया गया कि वे स्कूलों में अपने 6 साल से ऊपर के बच्चों का नामांकन कराना सुनिश्चित करें। जिससे बच्चों की पढ़ाई समय पर प्रारंभ हो सके।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 9 April 2025 1:46 PM IST
Chandauli News: स्कूल चलो अभियान के तहत चंदौली में छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली
X

Chandauli News: स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत चंदौली जिले के वनांचल क्षेत्र नौगढ़ के मझगावां गांव स्थित स्थानीय बाजार में न्याय पंचायत स्तरीय रैली का आयोजन किया गया। रैली को खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी लालमणि कन्नौजिया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली चौबे राम नाथ इण्टर कालेज मझगावां से शुरू हुई और बाजार भ्रमण करते नई बस्ती स्थित कंपोजिट विद्यालय मझगावां होते हुए पुनः वहीं पर आकर समाप्त हुई।

रैली के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक किया गया कि वे स्कूलों में अपने 6 साल से ऊपर के बच्चों का नामांकन कराना सुनिश्चित करें। जिससे बच्चों की पढ़ाई समय पर प्रारंभ हो सके। रैली के दौरान बच्चे नारे लगा रहे थे कि आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे, हम सब ने ये ठाना है स्कूल सब को लाना है,आदि नारों से रैली गूंजती रही।

नए सत्र में बच्चों का स्वागत पुस्तकें भेंट कर के

इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी लाल मणि कन्नौजिया ने अभिभावकों को बताया कि प्रवेश के उपरांत आपके बच्चों को मुफ्त किताबें, गणवेश, जूता- मोजा व बैग दिया जाएगा। साथ ही बच्चों को खाने के लिए दोपहर का भोजन ,फल और दूध का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी ने नए सत्र में बच्चों का स्वागत पुस्तकें भेंट कर के की। खण्ड विकास अधिकारी ने बच्चों को अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया एवं उनको विद्यार्थी जीवन में नियमित अध्ययन का महत्व समझाया।


रैली में न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मझगावां,प्राथमिक विद्यालय मुसहर बस्ती जयमोहनी, प्राथमिक विद्यालय मांझी बस्ती, कंपोजिट विद्यालय मझगावां के साथ ही चौबे रामनाथ इण्टर कालेज मझगावां के सैकड़ो छात्र एवं छात्राओं के साथ-साथ

विद्यालय के महेंद्र देव पाण्डेय, अजय कन्नौजिया, श्रीकांत सिंह,लक्ष्मी कांत सिंह ,रणविजय सिंह,सुदामा राम, दीपक कुमार,आनंद विश्वकर्मा सहित सैकड़ो छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story