×

Chandauli News: शमशान घाट से विवाहिता के शव को पुलिस ने किया बरामद,जानिए क्या है मामला

Chandauli News: विवाहित पूजा पटेल 25 वर्ष की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव मिला। मृतक के पिता बालकरण पटेल ने ससुराल पक्ष के लोगों पर पुत्री की हत्या का आरोप लगाया।

Ashvini Mishra
Published on: 12 Dec 2024 9:32 PM IST
Chandauli News ( Pic- Newstrack)
X

Chandauli News ( Pic- Newstrack)

Chandauli News : चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सिकंदरपुर कस्बा निवासिनी विवाहित पूजा पटेल 25 वर्ष की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव मिला। जिससे परिजन परेशान हो कर पुलिस तथा मायके वालों को बिना सूचना दिए ही नारायणपुर श्मशान घाट पर अंत्येष्टि के लिए पहुंचे थे। सूचना के बाद मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचित कर शव को बरामद कराया, चकिया पुलिस शव को शमशान घाट से कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम की कार्यवाही करते हुए सुसराल पक्ष वाले के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई।

आपको बता दे कि जलीलपुर पड़ाव पुलिस चौकी अंतर्गत रतनपुर गांव निवासी बालकरन पटेल की पुत्री पूजा पटेल का विवाह वर्ष 2022 में चकिया कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर कस्बा निवासी अभिषेक पटेल के साथ हुआ था। गुरुवार को अभिषेक किसी कार्य के लिए घर से बाहर गया हुआ था उसी वक्त उसकी पत्नी पूजा पटेल कमरे में जा कर गले में फांसी का फंदा लगाकर झूल गई।

घटना के बाद परिजनों ने पुलिस तथा मायके पक्ष के लोगों को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार हेतु नारायणपुर श्मशान घाट ले गए। तब तक मायके के पक्ष के लोग भी श्मशान घाट पहुंच गए। और पुलिस को घटना से अवगत कराया। सूचना पाकर चकिया कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।इस मामले में मृतक के पिता बालकरण पटेल ने ससुराल पक्ष के लोगों पर पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए चकिया कोतवाली में तहरीर दिया हैथाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि मृतका के पिता बालकरन पटेल के तहरीर के आधार पर पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story