TRENDING TAGS :
Chandauli News: शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली वांछित 2 अभियुक्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगदी भी बरामद
Chandauli News: सैयदराजा रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे विवाह के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली वांछित दो अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है।इसके साथ ही नकदी करीब 6500 रुपए बरामद की है।
सैयदराजा पुलिस ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली वांछित 02 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Chandauli News: सैयदराजा पुलिस ने शनिवार को सैयदराजा रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे विवाह के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली वांछित दो अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है।इसके साथ ही नकदी करीब 6500 रुपए बरामद की है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखऱ (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर व देवेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना सैयदराजा द्वारा गठित टीम ने सैयदराजा रेलवे स्टेशन ओवर ब्रीज के नीचे से शनिवार को करीब 11.15 बजे थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 153/2025 धारा धारा 318(2)/318(4)/319(2)/351(2)/352,309(4)/317(2),61(2) BNS से सम्बन्धित वांछित अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी के आधार पर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पूर्व की घटना- दिनांक 15.06.2025 को थाना सैयदराजा पर प्रार्थी मगा भाई पुत्र रणछोड निवासी ग्राम भाटिव थाना धानेरा जनपद बनास कांठा प्रदेश गुजरात द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि प्रार्थी की शादी कराने के लिए दो व्यक्ति विश्वास दिलाये कि उसकी शादी माया कुमारी पुत्री राजाराम नि. ग्राम अधौरा थाना चांद जनपद कैमूर बिहार के साथ शादी हो जायेगी।
दिनांक 11.06.2025 को माया कुमारी पुत्री राजाराम पता उपरोक्त व लालू यादव जो भाई बता रहा था व अन्य व्यक्ति भी साथ आये। और गायत्री परिवार ट्रस्ट मन्दिर रामलीला मैदान थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली के पास लाकर मुझसे दो लाख रुपये ले लिए।
दिनांक 11.06.25 को समय करीब 16.00 बजे ही सभी लोग माया के साथ मेरी शादी सम्पन्न कराये विवाह सम्पन्न कराये। दूसरे दिन दिनांक 12.06.2025 को विदाई कराकर जब प्रार्थी राम लीला मैदान से समय करीब रात के 10.00 बजे गुजरात के लिय निकला और हाइवे पर पहुचा तो लालू यादव, प्रदीप व अन्य दो व्यक्ति आये और मेरी गाडी साइड मे कराकर मेरी पत्नी माया को लेकर हम लोगो को गाली व धमकी देते हुए चले गये। माया भी हंसते हुए चली गयी। फिर हम लोगो को जानकारी हुई माया के साथ सभी लोग शादी के नाम पर धोखा धडी किये है। वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर 153/2025 धारा 318(2)/318(4)/319(2)/351(2)/352,309(4)/317(2),61(2) BNS के तहत पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण-
1.माया कुमारी पुत्री राजा राम निवासी अधौरा पाण्ड थाना भभुआ जिला भभुआ बिहार
2.मुन्नी उर्फ मुनिया पत्नी नगानी साह निवासी ग्राम रुपपुर थाना भभुआ जिला भभुआ बिहार
गिरफ्तारी/बरामदगी में शामिल पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
2. व0उ0नि0 सतोष कुमार यादव थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
3. उ0नि0 रामप्यारे चौधरी थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
4. म0का0 श्रिया मिश्रा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!