TRENDING TAGS :
Chandauli: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का बगीचे में मिला शव, परिवार में मचा कोहराम
Chandauli: सैयदराजा थाना क्षेत्र के पंचदेवरा गांव के निवासी अभय नारायण पुत्र कमलेश 26 वर्षीय का शव गांव से एक किलोमीटर दूर बगीचे में मिला।
chandauli news
Chandauli News: जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के पंचदेवरा गांव से एक किलोमीटर दूर बगीचे में अभय नारायण का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर परिजन भी रोते बिलखते हुए पहुंचे तो उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया। मौके पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई। मृतक के समीप से एक बोतल पानी तथा जहरीला पदार्थ मिला है, जिसकी जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के पंचदेवरा गांव के निवासी अभय नारायण पुत्र कमलेश 26 वर्षीय का शव गांव से एक किलोमीटर दूर बगीचे में मिला। जिसके पास से तुरंता नाम का जहर या गंधक जैसे विषैला पदार्थ तथा एक बोतल पानी बगल में रखा हुआ पाया गया। वहीं परिजनों ने बताया की घर में रात्रि में मामूली बात पर नाराजगी व्यक्त करते हुए घर से निकला था,पूरी रात्रि उसका कही पता नहीं चला,हम लोग पूरी रात खोजते रहे लेकिन कही पता नहीं चला,आज उसके मौत की सूचना मिली है।
परिजनों ने यह भी बताया कि वह आत्महत्या नहीं कर सकता पुलिस मौत के कारणों की जांच की जाए। इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी बिंदेश्वरी पांडेय ने बताया कि प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि पारिवारिक कलह कारण जहर खाने से मौत हुई है। लेकिन इस संबंध में परिजनों द्वारा कुछ नहीं बताया जा रहा है। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।