TRENDING TAGS :
Chandauli News:अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन बच्चों सहित आठ घायल
Chandauli News: जरहर मोड़ पर दो बाइक के बीच टक्कर में दो बच्चों सहित चार लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची डायल 112 के जवानों ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया।
चंदौली जिले में सड़क दुर्घटना (photo: social media )
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में नौगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन अलग-अलग जगहों पर गुरुवार देर शाम सड़क दुर्घटना में 3 बच्चों सहित 8 लोग घायल हो गए। सभी घायल का इलाज नौगढ़ बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया। हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद 03 लोगों को जिला अस्पताल चकिया के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार नौगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकनी मार्ग के जरहर मोड़ पर दो बाइक के बीच टक्कर में दो बच्चों सहित चार लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची डायल 112 के जवानों ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया। जहां गंभीर रूप से घायल चिकनी निवासी अंगद को इलाज के लिए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल चकिया के लिए रेफर कर दिया। वहीं दूसरे घायलों की पहचान चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जरहर गांव निवासी मंगरु बनवासी 32वर्ष व उनकी दो बेटियां क्रमशः निशा 6वर्ष और आशा 4वर्ष के रूप में हुई हैं। बताते हैं कि मंगरू वनवासी घर से बच्चों को बाइक से होली का सामान खरीदने के लिए नौगढ़ बाजार आ रहे थे। इसी बीच पढ़ौती गांव निवासी अंगद नौगढ़ बाजार से खरीददारी कर अपने घर जा रहे थे। जहां रास्ते में जरहर गांव के मोड़ पर दोनों बाइक भीड़ गई।
दूसरी घटना
वहीं दूसरी घटना नौगढ़- मध्धुपुर मुख्य मार्ग पर जयमोहनी पोस्ता गांव के समीप गहिला बाबा मोड़ पर जंगली जानवर को बचाने के चक्कर में बाइक असंतुलित होकर गड्ढे में गिर गई। इस दौरान बाइक पर सवार 3 वर्षीय बालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 108 के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत होने के कारण चिकित्सकों ने बसौली गांव निवासी बबुन्दर कोल को जिला अस्पताल चकिया के लिए रेफर कर दिया।
बताते हैं कि समीपवर्ती जिला सोनभद्र के केकराही गांव निवासी जोखन कोल अपने समधी बबुंदर कोल एवं तीन वर्षीय पोते अर्घ को बाइक से लेकर चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बसौली गांव जा रहे थे। रास्ते में जयमोहनी पोस्ता गांव के समीप गहिला बाबा मोड़ के पास अचानक जंगल से जंगली जानवर निकल आया जिसे बचाने में बाइक असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गई और बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जहां पर उपचार के दौरान बबुंदर की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
तीसरी घटना
वहीं तीसरी घटना नौगढ़ थाना क्षेत्र के सोनभद्र मार्ग पर बटौवा गांव के मोड़ पर दो बाइक के बीच टक्कर में एक युवक घायल हो गया। वहीं दूसरा बाइक सवार मौका देखकर फरार हो गया। घायल को डायल 112 के जवानों ने नौगढ़ सीचसी में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान अमृतपुर गांव निवासी अमीत चौहान के रूप में हुई हैं।