Chandauli News: गाड़ी पर 'उत्तर प्रदेश सरकार' लिखे तो खैर नही, 5 सौ से अधिक वाहनों पर की कार्रवाई

Chandauli News: यातायात पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाकर जातिसूचक शब्द, काली फिल्म, बिना हेलमेट और नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर की सख्त कार्रवाई।

Ashvini Mishra
Published on: 27 Sept 2025 10:33 PM IST
Uttar Pradesh Government written on vehicle No, action against more than 500 vehicles
X

गाड़ी पर 'उत्तर प्रदेश सरकार' लिखे तो खैर नही, 5 सौ से अधिक वाहनों पर की कार्रवाई (Photo- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली की यातायात पुलिस न्यायालय के निर्देश आने के बाद वाहनों पर जाति सूचक शब्द व प्रभाव दिखाने वाले शब्दों को चलते लगातार कार्रवाई कर रही है। यहां तक की प्राइवेट गाड़ियों पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखकर सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के कारण यातायात निरीक्षक द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। लेटेस्ट पुलिस ने शनिवार को 501 वहां पर जुर्बानी की कार्रवाई करते हुए 732500 रुपएआरोपित किया गया।

आपको बता दे की चंदौली के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान वाहनों पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने वाले-23 वाहन, काली फिल्म वाले-08 वाहन, बिना हेलमेट के-310 वाहन व नो पार्किंग में खडी 44 वाहनों सहित कुल 501 वाहनों का यातायात के अन्य धाराओं में की गई चालान की कार्यवाही।

आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर,क्षेत्राधिकारी यातायात के मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा समस्त क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर चलने वाले वाहन चालकों, बिना हेलमेट व नो पार्किंग में खडें वाहनों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की गई। इस अभियान में विशेष रूप से ऑटो एवं अन्य निजी व व्यावसायिक वाहन की चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान कई ऐसे वाहन चालक पाए गए जिन्होंने यात्री संख्या के निर्धारित मानकों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने,सभी को अवगत कराया गया कि कार या अन्य बड़े वाहनों को चलाते समय "सीटबेल्ट" का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय "हेलमेट" का प्रयोग अवश्य करें ।

शनिवार को चेकिंग अभियान के दौरान वाहनों पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने वाले 23 वाहन,काली फिल्म वाले-08 वाहन, बिना हेलमेट के-310 वाहन व नो पार्किंग में खडी 44 वाहनों सहित कुल 501 वाहनों का यातायात के अन्य धाराओं में चालान की कार्यवाही की गई। इस अभियान के दौरान कुल 501 वाहनों से ₹ 7,32,500 रुपए का चालान किया गया है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!