×

Chandauli News: जहरीले सर्प के दंश से दो महिलाओं की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Chandauli News: जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के नोनार तुलसी आश्रम गांव में जहां जहरीले सर्प ने रिश्तेदारी में आई ज्योति मौर्य को डस लिया, झाड़ फूंक के चक्कर में मौत हो गई।

Ashvini Mishra
Published on: 3 Oct 2024 7:20 PM IST
Two women died due to poisonous snake bite, chaos in the family
X

जहरीले सर्प के दंश से दो महिलाओं की मौत, परिवार में मचा कोहराम: Photo- Newstrack

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के नोनार तुलसी आश्रम गांव में जहां जहरीले सर्प ने रिश्तेदारी में आई ज्योति मौर्य को डस लिया, झाड़ फूंक के चक्कर में मौत हो गई। वहीं स्थानीय थाना क्षेत्र के खोर गांव में भी गुरुवार को पशुओं के लिए चारा काटने गई महिला को भी जहरीले सांप ने काट लिया, जिससे उसकी भी उपचार के दौरान मौत हो गई। दोनों महिलाओं की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी है।

दो अलग-अलग घटनाओं में सर्प दंश से हुई मौत

सकलडीहा थाना क्षेत्र के दो गांव में दो महिलाओं के जहरीले सांप के काटने के कारण मौत हो गई। इससे परिजनो में कोहराम मचा हुआ है। नोनर तुलसी आश्रम गांव में रिश्तेदारी में आई ज्योति मौर्य बीती रात खाना-पीना खाकर कमरे में सोने गई थी कि उसी दौरान जहरीले सांप ने उंगली में डस लिया जिससे वह छटपटाने लगी लेकिन झाड़फूंक के चक्कर में देर हो गई, जिससे जिला अस्पताल पहुंचते पहुंचते महिला की मौत हो गई।

वही सकलडीहा थाना क्षेत्र के ही खीर गांव में शशिकला राजभर गुरुवार को पशुओं को चारा काटने के लिए खेत में गई थी। इस दौरान जहरीले सांप में डस लिया। सांप काटने के बाद शशिकला घर पर पहुंच कर जब तक सांप काटने की जानकारी परिजनों को देती तबतक हालत बिगड़ने लगी। उसे भी अस्पताल ले ले जाया गया जहां शशिकला पत्नी विश्वकर्मा राजभर की मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई जुट गई है। इस संबंध में सकलडीहा थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि नोनार और खोर गांव में दो महिलाओं की सर्प दंश से मौत हो चुकी है, आगे की कार्रवाई की जा रही है l



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story