TRENDING TAGS :
Chandauli News: तिरंगे में लिपटा शहीद जवान पहुंचा गांव, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदाई
Chandauli News: आर्मी के जवानों द्वारा गुरुवार को सायंकाल दिवंगत सैनिक विजेंद्र यादव का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ पैतृक गांव सेवई के पूरा पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया और क्षेत्रीय जनता ने देश भक्ति नारों के साथ तिरंगा हाथ में लेकर अपने वीर सपूत का स्वागत किया।
तिरंगा में सेना के जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही मचा कोहराम (photo: social media )
Chandauli News: चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के सराय रसूलपुर गांव के सेवई पूरा मौके के निवासी लल्लन यादव के छोटे पुत्र विजेंद्र कुमार यादव की आर्मी में जवान के रूप में पोस्टिंग थी और मध्य प्रदेश के सागर जिले में ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। जब कर्नल द्वारा परिजनों को बुधवार को मौत की सूचना दी गई तो परिजनों में कोहरा मच गया ।
आर्मी के जवानों द्वारा गुरुवार को सायंकाल दिवंगत सैनिक विजेंद्र यादव का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ पैतृक गांव सेवई के पूरा पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया और क्षेत्रीय जनता ने देश भक्ति नारों के साथ तिरंगा हाथ में लेकर अपने वीर सपूत का स्वागत किया।
पार्थिव शरीर के पहुंचाने की सूचना के बाद आसपास के कई गांव के लोगों की भरी भीड़ जुट गई ।सकलडीहा के उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर, क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी ,क्षेत्रीय विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव सहित अन्य गणमान्य लोग पहुंच गए।
सेना में ड्यूटी के दौरान मौत
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के सराय रसूलपुर गांव के सेवई के पूरा मौके के निवासी लल्लन यादव के पुत्र विजेंद्र कुमार यादव की सेना में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी।मृतक की तैनाती मध्य प्रदेश के सागर जिले में थी। जवान के मौत के बाद कर्नल द्वारा परिजनों को मौत की सूचना दी गई थी।विभागीय कार्रवाई पूरी होने के बाद गुरुवार को सायंकाल तिरंगे में लिपटा हुआ पार्थिव शरीर जब पैतृक गांव सेवई के पूरा पहुंचा तो जहां परिजनों में कोहराम मच गया वही क्षेत्रीय जनता ने हाथों में तिरंगा लेकर देश भक्ति नारे के साथ अपने वीर समेत का स्वागत किया। सेना के जवान विजेंद्र कुमार यादव की गर्द आफ ऑनर देकर अंतिम विदाई की गई और समीप के गंगा घाट पर अंत्येष्टि किया गया।इस दौरान पिता लल्लन यादव माता निर्मला देवी,पत्नी प्रज्ञा तथा दोनों भाइयों का रो रो कर हाल बुरा था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!