TRENDING TAGS :
IAS Chandra Mohan Garg: कौन हैं आईएएस चंद्र मोहन गर्ग, जो बने चंदौली के नये जिलाधिकारी
IAS Chandra Mohan Garg: चंद्र मोहन गर्ग साल 2016 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद के रहने वाले हैं।
ias chandra mohan garg
IAS Chandra Mohan Garg: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। योगी सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया। इस फेरबदल में कई जनपदों में नये जिलाधिकारियों की तैनाती गयी है। इसी क्रम में चंदौली जनपद में भी नये जिलाधिकारी की तैनाती हुई है। आईएएस अफसर चंद्र मोहन गर्ग को चंदौली का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। वह चंदौली में अब तक तैनात रहे आईएएस निखिल टीकाराम की जगह लेंगे। आइए जानते हैं कौन हैं चंदौली के नये जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग।
कौन हैं आईएएस चंद्र मोहन गर्ग
चंद्र मोहन गर्ग साल 2016 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद के रहने वाले हैं। उनका जन्म 25 सितंबर 1990 को हुआ था। चंद्र मोहन गर्ग के पिता रिटायर्ड प्रोफेसर हैं और उनकी माता गृहिणी हैं। उन्होंने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई सेंट मेरी और एसबीडीपीएस दिल्ली से की। इसके बाद चंद्र मोहन ने बीटेक की पढ़ाई पूरी की।
पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने कुछ सालों तक प्राइवेट जॉब भी किया। लेकिन उनका मन प्राइवेट जॉब में नहीं लगा और उन्होंने नौकरी छोड़कर सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी। कड़ी मेहनत और लगन के दम पर चंद्र मोहन गर्ग ने सिविल सर्विस की परीक्षा में परचम लहराया और 25वीं रैंक हासिल कर आईएएस अधिकारी बन गये। उन्होंने सोशियोलॉजी विषय से सिविल सर्विसेज में सफलता हासिल की थी।
बस्ती में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के रूप में मिली पहली तैनाती
ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आईएएस चंद्र मोहन गर्ग को पहली तैनाती बस्ती में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के रूप में मिली थी। इसके बाद उनकी अगली पोस्टिंग श्रावस्ती में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में हुई। साल 2020 में वह बरेली जनपद के मुख्य विकास अधिकारी बनाये गये और फिर प्रयागराज जनपद के नगर आयुक्त के पद का कार्यभार संभाला। चंदौली में बतौर जिलाधिकारी यह उनकी पहली तैनाती है।
इस वजह से चर्चा में रहे आईएएस चंद्रमोहन गर्ग
बरेली में तैनाती के दौरान बदहाल कार्यालयों को चुस्त-दुरूस्त करने के बाद वह सुर्खियों में आ गये थे। इसी तरह उन्होंने प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन से पहले डंपिंग यार्ड को हरियाली में बदल दिया था। जिसकी काफी चर्चा हुई थी। प्रयागराज नगर निगम आयुक्त पद पर तैनाती के दौरान चंद्र मोहन गर्ग ने डंप यार्ड के कचरे को खत्म करने का मोर्चा संभाला और जापानी मियावाकी तकनीक के जरिए 10 जगहों पर वृक्षारोपण कार्य शुरू कराया था।