×

Chandauli News: मौत के जबड़े से महिला को RPF के जवान ने निकाला, वीडियो देख हो जाएंगे दंग

Chandauli News: प्लेटफार्म पर तैनात आरपीएफ के जवान ने महिला को इस तरह बचाया जैसे मौत के जबड़े से जिंदगी को छीन लिया हो,जिसका वीडियो देखकर आप भी दंग रह जाएंगे ।

Ashvini Mishra
Published on: 2 April 2025 7:53 PM IST (Updated on: 2 April 2025 7:55 PM IST)
X

Chandauli News: चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन चलती ट्रेन में एक महिला चढ़ने के दौरान गिरकर मौत के मुंहाने तक पहुंच चुकी थी लेकिन प्लेटफार्म पर तैनात आरपीएफ के जवान ने महिला को इस तरह बचाया जैसे मौत के जबड़े से जिंदगी को छीन लिया हो,जिसका वीडियो देखकर आप भी दंग रह जाएंगे ।

बता दे कि चंदौली जनपद के दीन दयाल नगर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 6 पर गाड़ी संख्या 12487 जोगबनी- आनंद विहार के स्लीपर कोच में एक महिला यात्री निर्मला देवी 40 वर्ष निवासी अकबरपुर,उत्तर प्रदेश चलती ट्रेन में चढ़ रही थी,तभी वह लड़खड़ाकर प्लेटफार्म व ट्रेन के गैप के बीच में आ गई जिससे घसीटाने लगी।जिसको मौके पर तैनात आरपीएफ जवान शिव कुमार शर्मा द्वारा चीते की फुर्ती के साथ दौड़कर महिला को ट्रेन व प्लेटफॉर्म गैप से खींचकर मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया।

महिला यात्री को किसी प्रकार की चोट नहीं आई।जिनको पुनः उनके गंतव्य के लिए दूसरे ट्रेन में बैठाकर रवाना किया गया।महिला यात्री एवं उसके परिवार द्वारा आरपीएफ के इस सराहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि आरपीएफ का जवान प्लेटफार्म पर तैनात था तभी यह घटना देखकर वह मुस्तादी से महिला को बचाने के लिए झपट पड़ा और उसे सही सलामत बचाकर उसके घर दूसरे ट्रेन से भेज दिया गया । जिसको लेकर जवानों में उत्साह देखने को मिल रहा है।

आरपीएफ के जवानों द्वारा लगातार अपनी कर्तव्यों का पालन करते हुए यात्रियों को बचाने के साथ-साथ अन्य कार्यों को भी वखूबी तरीके से किया जा रहा है। जिसके कारण आरपीएफ की तारीफ जनता में होनी शुरू हो गई है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story