TRENDING TAGS :
Chadauli News: शराब की दुकान में महिलाओं ने की तोड़फोड़, मचा बवाल
Chadauli News: सुनवाई नहीं किए जाने के बाद महिलाओं का आक्रोश फूट गया और शराब की दुकान में तोड़फोड़ करते हुए ताला जड़ दिया,जिससे वहां हड़कंप मच गया।
Chadauli News: चंदौली जनपद के मुगलसराय क्षेत्र के शाहकुटी इलाके में महिलाओं ने नई शराब की दुकान खोले जाने का विरोध करते हुए प्रशासन द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने के बाद उनका आक्रोश फूट गया और शराब की दुकान में तोड़फोड़ करते हुए ताला जड़ दिया,जिससे वहां हड़कंप मच गया।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के शाहकुटी इलाके में नई शराब की दुकान खोले जाने के बाद महिलाओं ने शराब की दुकान का विरोध कर रही है। लगातार विरोध प्रदर्शन होने के बाद भी प्रशासन दुकान को नहीं हटवा पाया जिससे बुधवार को महिलाओं का धैर्य दगा दे दिया और दुकान में ताला जड़ते हुए उसमें तोड़फोड़ कर दिया। महिलाओं के उग्र आंदोलन से वहां हड़कंप मच गया। महिलाओं का आरोप है कि शराब की दुकान पर शराबियों का आतंक होता है जिससे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर खतरा है। यह दुकान जब तक नहीं हटेगी तब तक हम महिलाएं विरोध प्रदर्शन करती रहेगी। सरकार से निवेदन है कि तत्काल शराब की दुकान को शाहकुटी इलाके से दूर ले जाया जाए।
जबकि शराब का दुकानदार विक्की गुप्ता ने बताया कि हम लोग पैसा लगाकर ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से शराब की दुकान पहले काली महाल चतुभुजपुर में आवंटित हुई थी वहां भी महिलाओं द्वारा विरोध किए जाने के बाद शाहकुटी इलाके में खोली गई,1 अप्रैल से लगातार हमारा 30 हजार प्रतिदिन का नुकसान हो रहा है, इसकी भरपाई कौन करेगा। हम लोग गरीब आदमी है और औरतों का जेवर बेचकर इस दुकान से मुनाफा कमाने के लिए पैसा लगाकर लिया गया है। अगर प्रशासन मेरी दुकान नहीं खुलवा सकता तो मेरा पैसा वापस कर दे हम लोगों को दुकान नहीं चाहिए। वही इस मामले पर प्रशासन भी कुछ भी बोलने से को तैयार नहीं है।