Chandauli News: नहर में मिला युवक का शव, डेहरी खुर्द के कपीश की हुई पहचान, जांच में जुटी पुलिस

Chandauli News: इलिया थाना क्षेत्र की बनरसिया माइनर नहर में मिला 22 वर्षीय युवक का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मौत के कारणों की जांच जारी।

Sunil Kumar
Published on: 19 Oct 2025 6:14 PM IST
Body of youth found in canal, Kapish of Dehri Khurd identified, Juti police investigating
X

नहर में मिला युवक का शव, डेहरी खुर्द के कपीश की हुई पहचान, जांच में जुटी पुलिस (Photo- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जिले के इलिया थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई जब बनरसिया माइनर नहर में एक युवक का उतराता हुआ शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया, जिसकी शिनाख्त डेहरी खुर्द गांव के 22 वर्षीय कपीश पासवान के रूप में हुई। युवक शनिवार शाम से लापता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत के कारणों की जांच कर रही है।

नहर में मिला उतराया शव, क्षेत्र में हड़कंप

रविवार को इलिया थाना क्षेत्र के बनरसिया माइनर और बेन रजवाहा के बीच नहर में ग्रामीणों ने एक शव को उतराते हुए देखा। यह खबर आग की तरह फैल गई, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

लापता युवक की हुई शिनाख्त

ग्रामीणों की सूचना पर इलिया थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाने लगी। इसी दौरान, मृतक के परिजन भी वहां पहुंच गए। उन्होंने शव की पहचान डेहरी खुर्द गांव निवासी मजदूर श्यामजी पासवान के पुत्र कपीश पासवान (22 वर्ष) के रूप में की। कपीश शनिवार शाम करीब 5 बजे घर से निकला था और वापस नहीं लौटा था, जिसके बाद परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।

परिवार में मचा कोहराम

अपने पुत्र की मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में मातम छा गया। परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चंदौली स्थित मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

पुलिस का बयान: डूबने से मौत की आशंका, मंदबुद्धि था युवक

इस मामले में थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि युवक की मौत प्रथम दृष्टया नहर में डूबने की वजह से लग रही है। उन्होंने यह भी बताया कि परिवार वालों के अनुसार मृतक कपीश मंदबुद्धि का था। थानाध्यक्ष ने कहा कि मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!