योग दिवस के मौके पर लखनऊ के प्रमुख मार्गों पर यातायात में होंगे ये बदलाव

पीएम नरेंद्र मोदी के योग दिवस में शामिल होने राजधानी पहुंच चुके हैं। इसको देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राजधानी के प्रमुख मार्गों पर यातायात में भी बदलाव किया गया है।

priyankajoshi
Published on: 20 Jun 2017 8:42 PM IST
योग दिवस के मौके पर लखनऊ के प्रमुख मार्गों पर यातायात में होंगे ये बदलाव
X

लखनऊ : पीएम नरेंद्र मोदी के योग दिवस में शामिल होने राजधानी पहुंच चुके हैं। इसको देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राजधानी के प्रमुख मार्गों पर यातायात में भी बदलाव किया गया है।

यह है 21 जून को यातायात डायवर्जन की व्यवस्था

-कानपुर से आने वाले भारी वाहन जुनाबगंज मोड़ थाना बन्थरा, सरोजनीनगर, कानपुर रोड अमौसी एयरपोर्ट की ओर नहीं आ सकेंगे।

-यह वाहन मोहनलालगंज/ गोसाईगंज/ कटिबगिया/ मोहान रोड/ बुद्ववेश्वर होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

-बड़े वाहन शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड से होते हुए रमाबाई कार्यक्रम स्थल की ओर नहीं जा सकेंगे।

-हरदोई से बाराविरवा आने वाले भारी वाहनों को बुद्धेश्वर चैराहा से बारावरिया चैराहा की ओर नहीं आ सकेंगे।

-बल्कि यह वाहन दाहिने मोहान रोड/दुबग्गा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

-कमता फैजाबाद रोड/सुलतानपुर रोड/रायबरेली रोड से शहीद पथ पर आने वाले भारी वाहन अहिमामऊ शहीद पथ और मोहनलालगंज से उतरेठिया शहीद पथ पुल से रमाबाई की ओर नहीं जा सकेगें, बल्कि यह वाहन वाया गोसाइगंज मोहनलालगंज होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

आगे की स्लाइड्स में जानें छोटे वाहनों का डायवर्जन...

छोटे वाहनों का डायवर्जन

-वीवीआईपी के राजभवन में कार्यक्रम के दौरान बन्दरियाबाग चौराहा से राजभवन के सामने से सामान्य यातायात रुका रहेगा।

-यह यातायात गोल्फ क्लब/पार्क रोड/सिसेण्डी तिराहा होकर जाएगा।

-शहीद पथ मुख्य मार्ग से रमाबाई पुलिस चौकी/ख्वाजापुर तिराहा की ओर कोई भी यातायात नहीं जा सकेगा।

-डा बाबासाहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय शहीद पथ पुल के नीचे से सामान्य यातायात रमाबाई स्थल की ओर नहीं जा सकेगा।

-यह यातायात शहीद पथ उतरेठिया शहीद पथ पुल, ओमेक्स सिटी शारदानगर, औरंगाबाद शहीद पथ पुल(अन्डर पास) चौराहा के नीचे बिजनौर रोड होकर जा सकेगा।

-औरगांबाद शहीद पथ पुल के नीचे चौराहा (निकट मौर्या इण्टर कॉलेज) बिजनौर रोड से सामान्य यातायात रमावाई स्थल की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ओमेक्स सिटी होकर जाएगा।

-रमाबाई स्थल औरंगाबाद गांव तिराहे से सामान्य यातायात औमेक्स सिटी होकर जा सकेगा।

अंबेडकर विश्वविद्यालय गेट नं. 3 (मानसरोवर योजना) तिराहे से कार्यक्रम स्थल तक सामान्य यातायात पर भी रोक है।

-यह यातायात ट्रांसपोर्ट नगर या बिजली पासी किला होकर जा सकेगा।

-सेक्टर एन पेट्रोल पंप (तोदीखेड़ा) तिराहे से सामान्य यातायात कार्यक्रम स्थल तक नहीं जा सकेगा।

-यह यातायात ट्रांसपोर्ट नगर या बिजली पासी किला होकर जा सकेगा।

-बिजली पासी किला चौराहा से सामान्य यातायात रमाबाई स्थल बिजनौर रोड की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पराग डेरी रोड या बिजली पासी किला चौराहा होकर निकलेगा।

-बंगला बाजार पुलिस चौकी तिराहे से बिजली पासी किला चौराहा की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। यह यातायात बाया खजाना मार्केट होकर जा सकेगा।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!