TRENDING TAGS :
VIDEO: बार बालाओं संग पुलिसवालों के ठुमके, डांसर्स का खींचा दुपट्टा
लखीमपुर खीरी: सिपाहियों के साथ एक प्रोग्राम में पहुंचे 2 दरोगाओं ने पहले तो बार बालाओं के संग खूब ठुमके लगाए, फिर नशा चढ़ा तो डांसरों के साथ छेड़छाड़ और
अश्लीलता शुरू कर दी। सादे कपड़ों में भी पुलिसिया रौब का ऐसा खुमार था कि घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी उन्हें होश में नहीं ला सकी।
दरोगा जी ठुमके
-ईसानगर थाने के तहत एक गांव में वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन था।
-परिवार ने गांव वालों के मनोरंजन के लिए बार बालाओं को बुलाया था।
-इस मौके पर ईसानगर थाने का स्टाफ भी इनवाइट किया गया था।
-एसआई अरविंद शुक्ल, एसआई संदीप कुमार, कांस्टेबिल अनिल यादव और जय प्रकाश कार्यक्रम में पहुंचे थे।
-पुलिस वाले सादी वर्दी में थे, लेकिन पिस्टल लगाए हुए थे।
-डांस शुरू होते ही पुलिस वाले बार बालाओं के साथ ठुमकने लगे।
उतार फेंकी शर्म
-फिर डांसरों पर नोट लुटाते हुए उनसे छेड़छाड़ शुरू कर दी।
-एक दरोगा ने डांसर का पल्लू पकड़ लिया, छूटने के लिए बाला को संघर्ष करना पड़ा।
-एक पुलिस वाले ने एक डांसर को जबरन पकड़ने की कोशिश की, उसने भाग कर जान बचाई।
-हद तो तब हो गई जब एक दरोगा ने एक डांसर को गोद में उठा लिया।
-मौके पर मौजूद लोग इस फूहड़ हरकत की वीडियो क्लिप बनाते रहे।
-लेकिन पुलिस वाले अपने रोब में बेवरवाही के साथ अश्लीलता करते रहे।
-आखिर शांति कायम करने वाली पुलिस ने इतनी अशांति फैलाई कि भगदड़ के बाद कार्यक्रम बंद हो गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!