चारबाग बस स्टेशन पर पकड़े गए 2 डग्गामार वाहन, जरुर जानें ये नियम

Charu Khare
Published on: 20 March 2018 3:58 PM IST
चारबाग बस स्टेशन पर पकड़े गए 2 डग्गामार वाहन, जरुर जानें ये नियम
X

लखनऊ: हर तरफ बसों का हुजूम और यात्री अपने गंतव्य स्थान जाने वाली बसों को पकड़ रहे। जी हां। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला 20 मार्च को यूपी की राजधानी लखनऊ के चारबाग बस स्टेशन का, लेकिन तभी इस भीड़-भाड़ के बीच एक रोडवेज कर्मचारी ने 2 डग्गामार (निजी) वाहनों को देखा, जो बड़ी तसल्ली से सरकारी बसों की सवारियों को बिना परमिट वाली गाड़ी में बैठा रहे थे। मामले की गंभीरता को भांपते हुए उसने तुरंत डिपो के जिम्मेदारों को इस बाबत जानकारी दी।

इसके बाद उसने फौरन जाकर 2 डग्गामार वाहनों को चारबाग बस स्टेशन के पास से पकड़ लिया गया। बस स्टेशन के पास नत्था तिराहे से लगाकर डग्गामार बहराइच हेतु मना करने पर विरोध किया गया।

इसके बाद रोडवेज कर्मचारियों ने मिलकर डग्गामार वाहनों को पकड़ा और चालक को नाका पुलिस के हवाले कर दिया। लखनऊ के आरएम एके सिंह ने बताया कि आज सुबह में ही इन दोनों डग्गामार वाहनों को चारबाग बस स्टेशन के पास से पकड़ा गया है। ऐसी और कितनी बसें चल रही हैं, अब यह जानने का प्रयास किया जा रहा है।

यह है नियम-

किसी भी सरकारी बस स्टैंड के पास कोई भी निजी वाहन से सवारियों को नहीं उठा सकता है। केवल रोडवेज की बसें ही मुसाफिरों को अपनी बसों में बैठा सकती हैं। रोडवेज और उसके आस-पास के क्षेत्र में अगर कोई ऐसा पकड़ा जाता है तो उस पर कारवाई की जाती है।

कुछ समय से लगा है लगाम-

डग्गामार व खटारा वाहनों पर पाबंदी लगाने के लिए परिवहन निगम पिछले कुछ महीनों से अलर्ट हुआ है। चारबाग से लेकर पॉलिटेक्निक पर कई बार ऐसे वाहनों को पकड़ा भी गया है।

परमिट रद्द कर बसों को सीज करने का है प्रावधान-

यूपी रोडवेज के चेयरमैन ने सभी आरएम व एआरएम को यह निर्देश दे चुके हैं कि डग्गामार वाहनों को पकड़ कर उनकी परमिट रद्द कर दी जाय और उनको सीज भी कर दिया जाय। आपको बता दें कि फरवरी महीने तक निगम ने करीब 400 डग्गामार वाहनों को सीज किया है।

फैजाबाद रोड पर है गढ़-

तमाम कोशिशों के बावजूद फैजाबाद रोड पर डग्गामार वाहनों पर लगाम नहीं लग पा रही है। पुलिस, निगम और आरटीओ के अफसर मिलकर कई बार लगाम लगा चुके हैं लेकिन अभी तक डग्गामार व खटारा बसों पर पाबंदी नहीं लगा पाए हैं।

Charu Khare

Charu Khare

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!