TRENDING TAGS :
Chitrakoot News; चित्रकूट के मानिकपुर में चार पहिया वाहन लूट की कोशिश, जंगल में पीछा कर भागे अज्ञात हमलावर, डकैतों की वापसी की आशंका से दहशत
Chitrakoot News; चित्रकूट में झारी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक पिकअप वाहन पर लूटपाट के संदिग्ध प्रयास ने क्षेत्र में डकैतों की आशंका को फिर से जगा दिया है। पुलिस ने ड्रोन आधारित तलाशी अभियान शुरू किया, हालांकि डकैत गिरोह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Chitrakoot News; पाठा क्षेत्र के मानिकपुर कस्बे से सटे झरी रेलवे फाटक के पास शनिवार रात एक चार पहिया पिकअप वाहन को लूटने की कोशिश की गई। अज्ञात बाइक सवार हमलावरों द्वारा पीछा किए जाने पर ड्राइवर और खलासी ने जान बचाकर जंगल में भागकर वाहन छोड़ दिया। घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, और ड्रोन कैमरे की मदद से जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पाठा में फिर दिखा डकैतों का साया?
मानिकपुर पाठा क्षेत्र, जो कभी ददुआ, ठोकिया, बबली, बलखड़िया, गौरी यादव जैसे कुख्यात डकैतों का गढ़ रहा है, वहां 2019 में बबली गैंग और फिर गौरी यादव के खात्मे के बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन हाल के दिनों में जंगल में बंदूकधारियों की चहल-पहल और इस ताजा घटना ने फिर से दहशत का माहौल बना दिया है। स्थानीय लोग इस घटना को किसी नए अज्ञात गिरोह की गतिविधियों से जोड़कर देख रहे हैं, हालांकि जिला पुलिस फिलहाल डकैतों के सक्रिय होने की आशंका से इनकार कर रही है।
पिकअप मालिक की आपबीती
प्रयागराज के बमरौली निवासी पिकअप मालिक मनीष ने बताया कि रात 2 बजे ड्राइवर ने फोन कर लूट की कोशिश की सूचना दी। ड्राइवर के अनुसार, मानिकपुर के मारकुंडी तिराहा से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग उनका पीछा कर रहे थे।
जब वाहन झरी रेलवे फाटक पर पहुंचा, तो फाटक बंद मिला। चालक ने गाड़ी जंगल की ओर मोड़ दी लेकिन बाईपास क्रॉसिंग भी बंद थी। ऐसे में वे गाड़ी छोड़कर जान बचाकर जंगल में भागे, जहां और दो बाइक सवार उनका पीछा करते दिखे। बाद में वे मुख्य सड़क पर पहुंचे और एक ट्रक से मध्य प्रदेश के जबलपुर निकल गए।
पुलिस का बयान
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रात करीब 2 बजे PRB 112 को घटना की सूचना मिली। पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। एसपी ने यह स्वीकार किया कि रात के अंधेरे में पिकअप गाड़ी को अज्ञात लोगों ने लूटने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फिलहाल किसी डकैत गिरोह की संलिप्तता की पुष्टि नहीं की है। फिलहाल पुलिस ड्राइवर और खलासी के बयान के आधार पर मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है और पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच की जा रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!