TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: मोबाइल लूटकांड का आरोपी मुठभेड़ में घायल, तमंचा बरामद
Chitrakoot News: एक दिन पहले ही इस मामले में एक लुटेरे को पुलिस ने दबोच लिया था। जबकि यह शातिर फरार हो गया था। पुलिस ने बदमाश के पास से नकदी, तमंचा व कारतूस बरामद किए है।
मोबाइल लूटकांड का आरोपी मुठभेड़ में घायल (photo: social media )
Chitrakoot News: दो दिन पहले अशोह मोड़ के पास दिनदहाड़े एक व्यक्ति से मोबाइल लूटकर भागने वाले बाइक सवार शातिरों में शामिल एक बदमाश से शनिवार को तड़के पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग रहे बदमाश के पैर में गोली जा धंसी। घायल बदमाश को पुलिस ने सीएचसी पहाड़ी में दाखिल कराया है। एक दिन पहले ही इस मामले में एक लुटेरे को पुलिस ने दबोच लिया था। जबकि यह शातिर फरार हो गया था। पुलिस ने बदमाश के पास से नकदी, तमंचा व कारतूस बरामद किए है।
अशोह निवासी रामचरन ने दो दिन पहले थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। बताया कि वह अपरान्ह करीब पौने चार बजे अशोह मोड़ के पास खड़ा था। इसी दौरान कर्वी की तरफ से पहुंचे बाइक सवार दो शातिर उसकी जेब से मोबाइल छीनकर कर्वी की तरफ भाग निकले। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर ही एक लुटेरे राहुल यादव निवासी कस्बा व थाना कमासिन जनपद बांदा को दबोच लिया था। उसके पास लूटा गया मोबाइल पुलिस ने बरामद किया था। इस वारदात में शामिल दूसरा शातिर राजेन्द्र यादव निवासी कमासिन फरार हो गया था। जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी। शनिवार को तड़के करीब तीन बजे पहाड़ी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर राजेन्द्र यादव बक्टा बुजुर्ग-नादिन मार्ग के पास मौजूद है। वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
शातिर ने फायरिंग शुरु कर दी
सूचना पाकर थाना प्रभारी पहाड़ी अनुपमा तिवारी व राजापुर थाना प्रभारी पंकज तिवारी पुलिसबल के साथ मौके में पहुंचे। पुलिस ने घेराबंदी की तो शातिर ने फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए मौके से भागने का प्रयास कर रहे बदमाश को दबोचने के लिए घेराबंदी की। मुठभेड़ के दौरान बदमाश राजेन्द्र के दाहिने पैर में गांठ के नीचे गोली जा धंसी। पुलिस ने उसे दबोच लिया और सीएचसी पहाड़ी में दाखिल कराया।
थाना प्रभारी पहाड़ी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश गैंगेस्टर एक्ट के तहत आरोपित रहा है। उसके खिलाफ पहले से भी करीब एक दर्जन संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है। उसके पास से चार हजार रुपये नकद व 315 बोर का तमंचा व चार कारतूस बरामद किए गए है। जानकारी मिलने के बाद एसपी अरुण कुमार सिंह, सीओ राजापुर राजकमल, प्रभारी निरीक्षक कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सरधुवा राम सिंह, एसओजी प्रभारी एमपी त्रिपाठी आदि भी पहुंचे। एसपी ने बदमाश को दबोचने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!