TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: चयनित मुख्य सेविकाओं को मिला नियुक्ति पत्र, खुशियां
Chitrakoot News: डीएम, सीडीओ ने कलेक्ट्रेट में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा, चेहरे खिले।
Chitrakoot News: Appointment Letters Distributed to Mukhya Sevikas (image from Social Media))
Chitrakoot News: मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन लखनऊ में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में मुख्य सेविका के पद पर चयनित 2425 महिला अभ्यर्थियो एवं महिला कल्याण विभाग में चयनित 15 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का लोकभवन से सीधा प्रसारण हुआ।
चित्रकूट जनपद सेसात मुख्य सेविका पद पर चयनित महिला को आईसीडीएस विभाग के अन्तर्गत अपनी सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। सोनेपुर स्थिति कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0डी0 विश्वकर्मा द्वारा जानकारी दी गयी कि जनपद में सात अभ्यार्थियो का चयन हुआ है, जिसमे विनीता सिंह निवासी परसौजा, नीलम विश्वकर्मा निवासी राजापुर, दीपादेवी निवासी पहाडीवुर्जुग,आकृति शर्मा निवासी कर्वी, मीनादेवी निवासी हटवा, प्रीति जायसवाल निवासी कर्वी, अपराजिता राय निवासी अहिरा करौदीकलां को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाना है।
सीडिओ अमृतपाल कौर द्वारा बाल विकास विभाग में कर्मिकों की संख्या कम होने के कारण योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन नही हो पा रहा था अब नये एवं योग्य महिलाओं की नियुक्ति के उपरान्त विभाग की योजनाएं सही ढंग से क्रियान्वित होगी।
डीएम शिवशरणप्पा जीएन द्वारा आईसीडीएस विभाग की ओर से नव-नियुक्त मुख्य सेविकाओं को ईमानदारी, निष्ठा एवं सेवा भाव से कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी गयी। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोटार्य, कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, रवि गुप्ता, महेन्द्र पटेल सीडीपीओ पहाडी, अनुज प्रताप सिंह सीडीपीओ मानिकपुर सहित अन्य विभागीय कर्मचारी एवं आंगनवाडी कार्यकत्रियां मौजूद रही।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!