Chitrakoot Treasury Scam: एसआईटी ने दो दलालों को किया गिरफ्तार

43 करोड़ के कोषागार घोटाले में चित्रकूट एसआईटी की बड़ी कार्रवाई, पेंशनरों के खातों से अनियमित भुगतान कर करोड़ों हड़पने वाले दो दलाल गिरफ्तार।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 1 Nov 2025 9:45 PM IST
Chitrakoot News
X

Chitrakoot News (Image from Social Media)

ChitraKoot News:जिले के कोषागार में हुए 43 करोड 13 लाख के घोटाले में नामजद पेंशनरों के साथ ही कर्मचारियों से सेटिंग कर करोड़ों की धनराशि हजम करने वाले दलाल भी शिकंजे में आते जा रहे है। एसआईटी ने दो और दलालों को गिरफ्तार किया है। इसके पहले भी चार दलाल सलाखों के पीछे पहुंच चुके है। देखा जाए तो अब तक 24 पेंशनरों के साथ ही दो कोषागार कर्मी गिरफ्तार किए जा चुके है।

एसआईटी चिन्हित नामजद पेंशनरों के खातों का बैंक स्टेटमेंट लेकर उनमें हुए ट्रांजेक्शन व पेंशनर के बयानों के आधार पर दलालों को दबोच रही है। पकड़े गए दलाल पेंशनरों से पैसा लेने के बाद कोषागार कर्मियों तक उनका हिस्सा पहुंचाते रहे है। खास बात यह है कि एसआईटी अभी तक चिन्हित सभी पेंशनरों के खातों की छानबीन नहीं कर पाई है। रोजाना दो-चार पेंशनरों को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। पेंशनरों के बयानों और खातों से हुए ट्रांजेक्शन की छानबीन के बाद अभी तक 32 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इनमें 24 पेंशनर व चार दलाल पहले जा चुकी है। जबकि दो दलालों को एसआईटी ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। इनमें दीपक पांडेय निवासी बरहट थाना रैपुरा व रणविजय यादव निवासी नांदी थाना पहाड़ी शामिल है। बताते हैं कि दीपक पांडेय की मां लक्ष्मी देवी भी पेंशनर है। उसने मां के खाते में भी अनियमित भुगतान कराया है। उसकी कोषागार कर्मियों से सेटिंग रही है। इतना ही नहीं उसने राजापुर की पेंशनर सहोद्रा देवी के पेंशन खाते में अपना बैंक खाता संबद्ध करा लिया था। जिससे सहोद्रा के खाते में कोषागार से होने वाला भुगतान सीधे दीपक पांडेय के कर्वी स्थित एक बैंक खाते में पहुंचता रहा है। उसने पेंशनर दीनानाथ, रामरतन व संतोष मिश्रा के खातों में अनियमित भुगतान कराकर पैसा निकाला है। जिसका निर्धारित हिस्सा कोषागार कर्मियों को देता रहा है। इसी तरह दलाल रणविजय यादव ने पेंशनर नत्थूराम यादव के खाते में कोषागार की मिलीभगत से अनियमित भुगतान कराकर कमीशन खाया है। एएसपी सत्यपाल सिंह ने बताया कि दीपक पांडेय व रणविजय यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेजा गया है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!