TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: डीएम एवं एसपी ने शान्ती देवी इंटर कॉलेज पहाड़ी के प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं को किया सम्मानित
Chitrakoot News: जिले में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 36 छात्र/ छात्राओं में से 18 छात्र/ छात्राएं शान्ती देवी इंटर कॉलेज पहाड़ी के रहे।
डीएम एवं एसपी ने प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया (photo: social media )
Chitrakoot News: धर्मनगरी चित्रकूट के विद्यालय प्रांगण में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने खोज परीक्षा 2024 में इस विद्यालय के जनपद में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।विद्यालय प्रशासन ने भारतीय प्रतिभा ओलंपियाड (आईटीओ) की परीक्षाएं 54से अधिक विद्यालयों में कराई गई थी छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया था ।
जिले में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 36 छात्र/ छात्राओं में से 18 छात्र/ छात्राएं शान्ती देवी इंटर कॉलेज पहाड़ी के रहे। इस परीक्षा में जनपद में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को क्रमशः 3100, 2100 और 1100 रुपए छात्रों के खाते में भेजा गया तथा परीक्षा में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रोग्रेस रिपोर्ट एवं पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। ।
शान्ती देवी इण्टर कॉलेज पहाड़ी की कक्षा 12 विज्ञान की छात्रा प्राची त्रिपाठी का जिले मे प्रथम स्थान , शिवाकान्त मिश्रा का जिले में द्वितीय व अंजली देवी का जिले तृतीय स्थान रहा व कक्षा 11 वाणिज्य के छात्र अम्बुज तिवारी का जिले मे प्रथम , रमन तिवारी का जिले में द्वितीय व महेन्द्र पाण्डेय का तृतीय स्थान रहा। कक्षा 12 मानविकी वर्ग में छात्र अनुज कुमार का प्रथम स्थान , छात्रा जिया सिंह का जिले में द्वितीय स्थान , कक्षा 10 की छात्रा गुंजन देवी का जिले प्रथम व प्रिया पाल का जिले में तृतीय स्थान रहा । कक्षा 9 में छात्रा संजना देवी का जिले में प्रथम स्थान व छात्र आदर्श सिंह का तृतीय स्थान रहा । छात्रा रोशनी कक्षा 12 मानविकी का प्रथम व छात्र शिवम द्विवेदी का जिले में द्वितीय स्थान रहा । इन सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
शान्ती देवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भी परचम लहराया
शान्ती देवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भी जिले में अपना परचम लहराया जिसमे कक्षा 4 के छात्र गोविंद सिंह कुशवाहा का जिले में प्रथम स्थान , कक्षा 5 के छात्र अक्षत शुक्ला का जिले में प्रथम स्थान तथा छात्रा छवि सिंह का जिले में तृतीय स्थान रहा । इन छात्र छात्राओं को भी जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया ।साथ ही साथ इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में इसी विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा निहारिका देवी ने जनपद में चौथा तथा प्राची त्रिपाठी ने जनपद में सातवां स्थान प्राप्त किया था । इन दोनों छात्राओं को विद्यालय के प्रबंध तंत्र ने एक एक मोबाइल फोन गिफ्ट किया तथा जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा छात्र छात्राओं से सीधे संवाद करते हुए डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम के उस वाक्य को छात्र छात्राओं को सौंपा कि "सपना नीद में मत देखो, बल्कि जगती हुई आंखों से सपना देखो ,जो तुम्हे सोने न दे" । जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी सफल छात्र एवं छात्राओं को और मेहनत कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक सतत प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी ।
कहा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र एवं छात्राओं में जहां आत्म बल एवं आत्मविश्वास की वृद्धि होती है वही उनके मन में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने का विश्वास भी पैदा होता है। अभिभावकों में अपने पाल्य की सफलता पर बहुत ही खुशी है । सभी सफल छात्र एवं छात्राओं को कॉलेज के संरक्षक चुनकूराम पटेल , प्रबंधक सुनील कुमार सिंह, प्रधानाचार्य शिवबरन त्रिपाठी व पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारिका प्रसाद एवं मनोज कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!