TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: चेकडैम में नहाते समय आठ वर्षीय बच्ची डूबी, तलाश जारी
Chitrakoot News: शुक्रवार की दोपहर प्रियांशी जैसे ही चेकडैम में नहाने के लिए गई, उसका पैर फिसल गया और वह पानी में समा गई।
चेकडैम में नहाते समय आठ वर्षीय बच्ची डूबी, तलाश जारी (photo: social media )
Chitrakoot News: धर्मनगरी चित्रकूट के मानिकपुर ब्लॉक स्थित अगरहुड़ा के एक चेकडैम में शुक्रवार को नहाते समय आठ वर्षीय प्रियांशी पुत्री राज ललन डूब गई। यह हृदय विदारक घटना कुसमी गाँव में घटित हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है। खबर लिखे जाने तक प्रियांशी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है और ग्रामीण व पुलिस उसकी तलाश में जुटे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर प्रियांशी जैसे ही चेकडैम में नहाने के लिए गई, उसका पैर फिसल गया और वह पानी में समा गई। आसपास मौजूद लोगों ने बच्ची को डूबते हुए देखा तो तुरंत इकट्ठा होकर उसे खोजने का प्रयास किया। इसी दौरान किसी ग्रामीण ने तत्काल मारकुंडी थाने को प्रियांशी के डूबने की सूचना दी।
सूचना मिलते ही मारकुंडी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुँचे। पुलिस बल ने ग्रामीणों की मदद से प्रियांशी को खोजने का अथक प्रयास शुरू कर दिया। हालाँकि, तेज बहाव और पानी की गहराई के कारण बचाव कार्य में काफी चुनौती आ रही है।
डूबने की सूचना गाँव में आग की तरह फैल गई
प्रियांशी के डूबने की सूचना गाँव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते दर्जनों की संख्या में ग्रामीण और मारकुंडी थाना पुलिस बल मौके पर इकट्ठा हो गए। सभी ने मिलकर प्रियांशी को ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक बच्ची का पता नहीं चल सका। देर रात तक भी कुछ ग्रामीण प्रियांशी को ढूंढने में लगे हुए थे, लेकिन सफलता नहीं मिली।
इस दुखद घटना से प्रियांशी के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। माता-पिता और अन्य परिजन गहरे सदमे में हैं और उनकी आँखों से आँसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पूरे गाँव में शोक का माहौल है और सभी प्रियांशी के सकुशल मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि बच्ची की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
तालाब किनारे खेल रहे दो मासूम फिसल कर पानी में जा दुबे और दोनों मासूम की मृत्यु हो गई
Chitrakoot News: चित्रकूट। रैपुरा थाना क्षेत्र के गढ़ीकलां ताला तीर निवासी सुरेश यादव का 11 वर्षीय बेटा अर्पित व रामसंवारे का 13 वर्षीय बेटा रोहित उर्फ कल्लू दोनो आपस में सगे चचेरे भाई है। शुक्रवार को दोपहर में दोनो लोग गांव के बाहर सिखिहाई तालाब के भीटे में बारिश की वजह से गीली मिट्टी में फिसलकर खेल रहे थे। तालाब की जेसीबी से खुदाई होने के कारण काफी गहराई है।
बताते हैं कि अचानक फिसलने के दौरान दोनो गहराई में जाकर डूब गए। आसपास कोई मौजूद न होने की वजह से पता नहीं चला। परिजन दोनो के नजर न आने पर तलाश करते रहे। शाम को कुछ लोगों से जानकारी मिली कि दोनो दोपहर में तालाब के पास नजर आए थे। इसके बाद परिजनों ने तालाब में जाकर खोजबीन की। देर शाम करीब साढ़े सात बजे तालाब से दोनो के शव बाहर निकाले गए। प्रभारी निरीक्षक रैपुरा विनोद शुक्ला ने बताया कि उनको फोन के जरिए सूचना मिली है। वह मौके पर पहुंच रहे है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!