TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा हिंदू संगठनों का गुस्सा, पुतला दहन कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
Chitrakoot News: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में हिंदू संगठनों का आक्रोश! विहिप और बजरंग दल ने तुलसी चौक पर फूंका पाकिस्तान का पुतला, लगाए मुर्दाबाद के नारे।
Chitrakoot News
Chitrakut News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले, जिसमें निर्दोष सैलानियों को निशाना बनाया गया, के विरोध में शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर आक्रोश व्यक्त किया। जनपद के तुलसी चौक पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका। इस दौरान विहिप के जिला मंत्री और नगर पंचायत अध्यक्ष भी मौजूद रहे, जिन्होंने घटना की कड़ी निंदा की और भारत सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
शाम के समय तुलसी चौक पर विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्र हुए। उन्होंने हाथों में नारे लिखी तख्तियां और भगवा ध्वज लिए हुए थे। कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में हुए कायराना हमले के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की। वातावरण पाकिस्तान विरोधी नारों से गूंज उठा, जिसमें कार्यकर्ताओं ने पड़ोसी मुल्क को आतंकवाद का पोषक बताया और उसकी कड़ी निंदा की।
विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री नीरज केशरवानी ने इस अवसर पर कहा कि पाकिस्तान की यह कायरतापूर्ण हरकत न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश में निंदनीय है। उन्होंने कहा कि निर्दोष पर्यटकों को धर्म पूछकर मारना आतंकवादियों की नीचता को दर्शाता है। केशरवानी ने भारत सरकार से इस घृणित कृत्य का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की और कहा कि समस्त हिन्दू संगठन इस बर्बर हमले की तीव्र भर्त्सना करते हैं।
नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवादियों द्वारा सैलानियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके उन्हें मौत के घाट उतारना कायरता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि अब हिन्दू संगठन कतई चुप नहीं बैठेगा और भारत को इस आतंकी कृत्य का करारा जवाब देना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस विरोध प्रदर्शन में विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष अशोक मोदनवाल, प्रणव भारद्वाज, सुनील मिश्रा, राहुल सिंह, विद्याविलास पाण्डेय, सचिन केशरवानी, अजय मिश्रा, शोभित कुमार, शनि सोनकर समेत कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। इस घटना ने एक बार फिर आतंकवाद के नापाक मंसूबों को उजागर कर दिया है और देश भर में इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का संकल्प और मजबूत हुआ है।