TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: मासूम की सूने घर में चाकू मार कर हत्या, अलमारी का ताला तोड़ लाखों रूपये आभूषण व नकदी की लूट
Chitrakoot News: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी के साथ कर्वी कोतवाली प्रभारी उपेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए।
Chitrakoot News: कर्वी कोतवाली क्षेत्र केनई दुनिया के बनवारी पुर मोड़ पर दिन दहाड़े दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार शाम को 13 वर्षीय छात्रा मुस्कान की घर के अंदर चाकू मारकर हत्या कर दी गई और बदमाश लाखों रूपयें के जेवरात व नकदी अलमारी तोड़कर लूट ले गए। घटना के समय मुस्कान घर में अकेली थी। पिता की मुलायम नगर में गल्ले की दुकान है जहां पर पत्नी व बच्चे दिनभर उसी के पास थे।
क्या है मामला
शिवनरेश अग्रहरि, जो गल्ले के व्यापारी हैं, शुक्रवार को रोजाना की तरह अपने काम से बाहर गए हुए थे। परिवार के अन्य सदस्य भी उस वक्त घर पर नहीं थे। इसी बीच, अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर मुस्कान पर चाकू से कई वार किए। मासूम मुस्कान की मौके पर ही मौत हो गई। घर की अलमारी टूटी पड़ी थी पल्ला व्यवसाय के लिए रखा पैसा साथ ही पत्नी व परिवार का रखा जेवरत भी गायब मिला। शाम को जब परिवार के सदस्य घर लौटे, तो अंदर का मंजर देख उनके होश उड़ गए। मुस्कान का रक्त से सना शव देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी के साथ कर्वी कोतवाली प्रभारी उपेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जल्द से जल्द हत्यारों की पहचान कर उन्हें पकड़ने का आश्वासन दिया है। इस निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस हत्यारों का सुराग ढूंढने के लिए इलाके में पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है। मासूम मुस्कान की मौत से हर कोई सदमे में है। परिजनों ने पुलिस से अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने और सख्त सजा देने की मांग की है। चित्रकूट की यह घटना कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन क्षेत्रवासियों के दिलों में खौफ बना हुआ है।
मुस्कान उम्र 13 वर्ष पुत्री नरेश अग्रहरि कक्षा 8 की छात्रा थी जो शहर के बीके पब्लिक स्कूल मैं पढ़ रही थी। मां मीनू का कहना है कि घर में खाना बनाकर दुकान के लिए घर से खाना लेकर चले गए थे। दो भाई वह दो बहन थे। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। एक भाई बड़ा व दूसरा छोटा है।