TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: निखत-अब्बास की मुलाकात से हिल गई थी जेल, छापेमारी के दौरान पकड़ी गई थी निखत बानो
Chitrakoot News: पति से जिला कारागार में गैर कानूनी तरीके से मुलाकात करने के जुर्म में बंद निखत बानो अंसारी को आखिरकार 162 दिन बाद उच्चतम न्यायालय से जमानत मिल गई। इस मामले में सबसे पहली जमानत कैंटीन संचालक नवनीत सचान को मिली थी।
Chitrakoot News: माफिया मुख्तार अंसारी की बहू निखत बानो के पति विधायक अब्बास अंसारी से जिला कारागार रगौली में गैर कानूनी तरीके से मुलाकात करते पकड़े जाने पर चित्रकूट की जेल हिल गई थी। निखत बानो जिस जेल के भीतर गैर कानूनी तरीके से मुलाकात करते पकड़ी गई, उसी में मौजूदा समय बंद है। डीएम-एसपी ने गोपनीय तरीके से सूचना मिलने के बाद छापेमारी कर निखत बानो को जेल के भीतर गिरफ्तार किया था।
विधायक अब्बास अंसारी के चित्रकूट जेल में शिफ्ट होने के साथ ही पत्नी निखत बानो ने मुख्यालय कर्वी में डेरा डाल दिया था। वह विकास नगर कपसेठी में किराए का मकान लेकर रहने लगी और जेल अधिकारियों से सेटिंग कर पति से रोजाना गैर कानूनी तरीके से मुलाकात करने पहुंचने लगी। इस तरह से अब्बास के शिफ्ट होने के साथ ही मुलाकातों का सिलसिला शुरु हो गया था। बीते 10 फरवरी को अब्बास-निखत के मुलाकातों की जानकारी होने पर डीएम अभिषेक आनंद व एसपी वृंदा शुक्ला ने जेल में छापा मारा तो निखत बानो को अंदर पकड़ा गया। इस मामले की विवेचना सीओ सिटी हर्ष पांडेय ने किया। इसके साथ ही एसआईटी गठित कर जांच कराई गई। प्रथम दृष्ट्या जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर, विधायक अब्बास अंसारी, पत्नी निखत बानो, उसके चालक नियाज खां व कुछ जेलकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान जेल कर्मियों व इसमें भूमिका निभाने वाले 10 लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे गए। इनमें निखत बानो समेत तीन लोगों की जमानत कोर्ट से हो चुकी है। जबकि चार जेलकर्मियों समेत सात लोग जेल में है।
162 दिन बाद मिली निखत बानो को मिली जमानत
पति से जिला कारागार में गैर कानूनी तरीके से मुलाकात करने के जुर्म में बंद निखत बानो अंसारी को आखिरकार 162 दिन बाद उच्चतम न्यायालय से जमानत मिल गई। इस मामले में सबसे पहली जमानत कैंटीन संचालक नवनीत सचान को मिली थी। विवेचक सीओ हर्ष पांडेय ने बताया कि इस मामले में विधायक अब्बास अंसारी समेत दस लोग आरोपित है। जिनमें तीन लोगों की जमानत हो चुकी है। दो दिन पहले ही सपा नेता फराज खान की जमानत न्यायालय ने मंजूर किया है।
निखत बानो का अभी नहीं आया जमानत संबंधी आदेश
जिला कारागार में निखत बानो व उनका चालक नियाज खां मौजूदा समय पर बंद है। जबकि विधायक अब्बास अंसारी कासगंज व अन्य आरोपित लखनऊ कारागार में निरुद्ध है। क्योंकि इस मामले की सुनवाई लखनऊ कोर्ट में हो रही है। जेलर शशांक पांडेय ने बताया कि निखत बानो की जमानत संबंधी कोई कागज अभी नहीं आया है। जेल में संबंधित जिला कोर्ट के जरिए रिहाई आदेश आता है। वैसे जमानत मंजूर होने के बाद प्रक्रिया पूरी करने में तीन-चार दिन का समय सामान्य तौर पर लग जाता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!