TRENDING TAGS :
अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, जमकर हुई तोड़फोड़-आगजनी, कई घायल
देवबंद के नजदीक गांव लखनौती में घर की जमीन में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर हुए विवाद ने गुरूवार शाम संघर्ष का रूप ले लिया। संघर्ष में दोनों पक्षों से पथराव और फायरिंग हुई। जिसमें तीन महिलाओं सहित नौ लोग जख्मी हो गए। जिससे गांव में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बामुश्किल स्थिति को नियंत्रित किया।
आगजनी और तोड़फोड़ के बाद घायल युवक (इनसेट में)
सहारनपुर: घर की जमीन में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर हुए विवाद ने गुरूवार शाम संघर्ष का रूप ले लिया। इस संघर्ष में दोनों पक्षों से पथराव और फायरिंग हुई। जिसमें तीन महिलाओं सहित नौ लोग जख्मी हो गए। जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बामुश्किल स्थिति को नियंत्रित किया।
दरअसल गुरूवार देर शाम गांव लखनौती में डॉ. अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर दलित समाज के दिनेश और अमित के बीच कहासुनी हो गई। जो देखते ही देखते संघर्ष में बदल गई और दोनों ओर से पथराव और फायरिंग होने लगी।
यह भी पढ़ें ... दबंगों ने तोड़ी अंबेडकर की प्रतिमा, पुलिस ने शिकायतकर्ताओं को भेजा जेल
दिनेश का आरोप है कि अमित के लोग तमंचों और धारदार हथियारों से लैस होकर उसके घर में घुस आए और मारपीट करने लगे। पुलिस को दी तहरीर में दिनेश ने यह आरोप भी लगाया कि अमित पक्ष के लोग घर की जमीन में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने को कह रहे थे।जिसके लिए उसने मना कर दिया। इसी रंजिश के चलते सुबह के समय एक दर्जन से अधिक लोग उसके घर में घुस गए और तोड़फोड़ करते हुए घर के सामान में आग लगा दी।
जबकि दूसरे पक्ष के अमित ने दिनेश और उसके साथियों पर हथियारों से हमला करने का आरोप लगाया है। संघर्ष में एक पक्ष के दिनेश, प्रकाश, पूनम, बलराम, जबकि दूसरे पक्ष के नरेसना, सुषमा, कपिल, बिट्टू और अंकित घायल हो गए।
यह भी पढ़ें ... दबंगों ने तोड़ी अंबेडकर की प्रतिमा, पुलिस ने शिकायतकर्ताओं को भेजा जेल
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ योगेंद्रपाल सिंह और कोतवाल आरएन सिंह यादव मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स लेकर पहुंचे और दोनों पक्षों के लोगों को समझाकर शांत किया। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में एडमिट कराया गया है।
पुलिस ने दोनों पक्षों से कई लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!