TRENDING TAGS :
क्लास टू की स्टूडेंट को टीचर ने पीटा, कान का पर्दा फटने की आशंका
कानपुर: बर्रा थानाक्षेत्र में पूर्ण चंद विद्या निकेतन स्कूल में एक मासूम स्टूडेंट को टीचर ने बुरी तरह पीट डाला। उसके कान में काफी चोट आई है। बच्ची का कसूर था कि वह एक दिन पहले स्कूल नहीं आई थी। वह अपनी आंखों को टेस्ट कराने डॉक्टर के पास गई थी।
-दरअसल बर्रा 2 एम आईजी में रहने वाले सुनीत सिंह जो कि एयर फोर्स से रिटायर्ड हैं।
-उनकी 7 साल की बच्ची गौरी बर्रा में ही पूर्ण चंद विद्यानिकेतन स्कूल में क्लास 2 में पढ़ती है।
क्या है परिजनों आरोप
-पिता सुनीत के मुताबिक, वह स्कूल में एप्लीकेशन नहीं भेज पाए थे। उनका बेटा सत्यम भी उसी स्कूल में पढ़ता है।
-मंगलवार दोपहर सत्यम बेटी गौरी को रिक्शा में लेकर घर आया तो बेटी बेसुध थी और दर्द से तड़प रही थी।
-जब उससे पूछा कि क्या हुआ तो उसने बताया कि उसके क्लास की टीचर छवि ने उसे कल स्कूल न जाने पर बुरी तरह से पीटा है।
-उसके कान में बहुत दर्द हो रहा था।
पुलिस से शिकायत
-बच्ची की बात सुनकर पिता उसे जल्दी से पास के प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए। यहां से उसे हैलट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
-बताया जा रहा है कि पिटाई से बच्ची के कान के अंदर चोट आई है। उसके कान के परदे के फटने की आशंका लगाई जा रही है।
-बच्चे के पिता ने घटना की जानकारी बर्रा पुलिस को दे दी है। आरोपी टीचर पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
जवाब देने को तैयार नहीं
newztrack.com ने इस मामले में स्कूल प्रबंधन से प्रतिक्रिया लेनी चाही, लेकिन प्रिंसिपल भास्कर गैंटी ने बात करने से इनकार कर दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!