TRENDING TAGS :
सरकार एक चिकित्सक बनाने में बहुत पैसा खर्च करती है, संवेदनशील बनिए : योगी
लखनऊ: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में डॉ. सतीश चंद्र राय की मूर्ति का अनावरण किया। इस मौके पर योगी ने छात्रावास का नाम भी डॉ. राय के नाम पर रखा।
उन्होंने मीडिया की चुटकी लेते हुए कहा स्वाइन फ्लू की बीमारी का हौवा ज्यादा खड़ा कर रहा है। किसी को छींक आ जाए तो कहते हैं, स्वाइन फ्लू हो गया है। यह बीमारी उतनी भयंकर नहीं है जितना हौवा खड़ा कर दिया गया। इसे लेकर भय पैदा किया गया है।
ये भी देखें:यहां मत आना ! ब्रिटिश टाइम में गोमती नदी पर बना पुल मौत का कुआं
सीएम ने राय देते हुए कहा मीडिया को बीमारियों के बारे में जागरूक करने वाले कार्यक्रम दिखाने चाहिए।
योगी ने कहा, जब स्वास्थ्य का क्षेत्र केवल व्यावसायिक हो जाएगा और लाभ-हानि से जुड़ जाएगा तो यह कभी अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर सकेगा। इसलिए जब भी कोई छात्र एमबीबीएस करे तो उसे एक साल तक ग्रामीण इलाकों की पीएचसी में जरूर भेजना चाहिए।
ये भी देखें:सजा के बाद जमकर लताड़ा गया ढोंगी राम रहीम, ड्रेसिंग सेंस का उड़ा मजाक
उन्होंने कहा जब एक वर्ष बाद वे वापस आएंगे तो उनमें आम आदमी के प्रति संवेदना बढ़ेगी। डॉक्टरी की पढ़ाई में जनता का काफी पैसा खर्च होता है। यह यूपी की 22 करोड़ जनता के टैक्स का पैसा है, सरकार एक चिकित्सक बनाने में बहुत पैसा खर्च करती है। लेकिन जब समाज को कुछ देने की बात आती है तो चिकित्सक गायब हो जाते हैं। सरकारी सेवा में नहीं आना चाहते। प्राइवेट प्रैक्टिस में ज्यादा रूचि लेते हैं।
उन्होंने डाक्टरों को नसीहत देते हुए कहा ये संस्थान किसी सीएम या मंत्री या निदेशक ने नहीं बनवाया, प्रदेश की 22 करोड़ जनता के टैक्स के पैसे से बना है। इसीलिए उनके लिए आपको कुछ करना चाहिए ऐसी संवेदना होनी चाहिए।
सीएम ने कहा, 300 बेड का लोहिया संस्थान, 400 बेड का लोहिया अस्पताल और शहीद पथ के किनारे 200 बेड का अस्पताल, इन तीनों को एक कर देंगे। तो अच्छा काम हो सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!