TRENDING TAGS :
अखिलेश का ड्रीम प्रोजेक्ट: विश्व का सबसे बेहतरीन साइकिल हाइवे होने का था दावा, 3 माह में ही पड़ी दरारें
आम जनता के लिए 27 नवंबर 2016 में आगरा से इटावा तक बनाये गए 207 किमी लंबे साइकिल हाईवे के बारे में दावा किया गया था। मुख्यमंत्री (सीएम) ने दावा किया था कि यह विश्व का सबसे लंबा और सबसे बेहतरीन हाइवे है। साइकिल हाई वे के उद्घाटन होने के तीन माह में जब साइकिल हाई वे पर दरारें पड़ना शुरू हो गए है। जिन्हें कोलतार से भरा गया है
आगरा : आम जनता के लिए 27 नवंबर 2016 में आगरा से इटावा तक बनाए गए 207 किमी लंबे साइकिल हाईवे के बारे में दावा किया गया था। मुख्यमंत्री (सीएम) का दावा था कि यह विश्व का सबसे लंबा और सबसे बेहतरीन हाइवे है। साइकिल हाइवे के उद्घाटन होने के तीन माह में जब साइकिल हाइवे पर दरारें पड़ना शुरू हो गए है। जिन्हें कोलतार से भरा गया है।
सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट
-यूपी के सीएम अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट बाईसाइकिल हाइवे पर कहीं उपले थापे जा रहे है, तो कही से टूटना भी शुरू हो गया है।
-लगभग 134 करोड़ के साइकिल हाइवे में कई जगह दरारें भी आ गई हैं।
-आगरा से लॉयन सफारी इटावा तक का 207 किलोमीटर लंबा ये ट्रेक मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है।
-लेकिन इस पर साइकिल नहीं दौड़ी लेकिन इस पर जानवर जरूर बंधे जा रहे है, तो कहीं उपले थापे जा रहे हैं।
-इस ट्रैक पर सीएम की साइकिल दौड़ाने के बाद किसी और की साइकिल नहीं दौड़ी है।
-एम्स्टरडेम,बर्लिन और पेरिस जैसे शहरों के साइकिल हाइवे से तुलना किए जाने वाले सीएम के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की जांच लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है।
-गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग ने ही इस हाइवे का निर्माण किया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


