CM अखिलेश बोले- मंदी के समय ब्लैकमनी ही देश की अर्थव्यवस्था को बचाता है

यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार को ब्लैक मनी के मुद्दे पर विवादस्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मंदी के समय ब्लैक मनी देश की अर्थव्यवस्था में काम आता है। इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को लेकर भी कई सवाल खड़े किए।

tiwarishalini
Published on: 15 Nov 2016 9:36 PM IST
CM अखिलेश बोले- मंदी के समय ब्लैकमनी ही देश की अर्थव्यवस्था को बचाता है
X

CM अखिलेश का बेतुका बयान, बोले- मंदी के समय ब्लैक मनी ही देश की अर्थव्यवस्था को बचाता है मीडिया से मुखातिब होते सीएम अखिलेश यादव

लखनऊ: यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार को ब्लैक मनी के मुद्दे पर विवादस्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मंदी के समय ब्लैक मनी देश की अर्थव्यवस्था में काम आता है। इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को लेकर भी कई सवाल खड़े किए। सीएम अखिलेश ने यह बात इंडिया-थाईलैंड फ्रेंडली कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते वक्त कहीं।

और क्या बोले अखिलेश यादव?

-सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि मंदी में ब्लैक मनी देश को बचाता है।

-उन्होंने कहा कि अर्थशास्त्रियों का मत है कि मंदी के दौर में ब्लैक मनी देश की अर्थव्यवस्था को बचाता है।

-हालांकि अखिलेश ने यह भी कहा कि वह और उनकी सरकार ब्लैक मनी और करप्शन के खिलाफ है।

-उन्होंने कहा कि दुनिया की वजह से अर्थव्यवस्था में जो मंदी आती है तो ब्लैक मनी ही काम आता है।

-ब्लैक मनी से देश की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत है जिसके चलते काफी मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें ... भारत, म्यांमार और थाइलैंड फ्रैंडशिप कार रैली, CM अखिलेश ने दिखाई हरी झंडी

केंद्र सरकार के फैसले की आलोचना

-सीएम अखिलेश ने नोटबंदी पर केंद्र के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि यह फैसला सही नहीं है, लोगों को इससे बहुत दिक्कतें हो रही हैं।

-उन्होंने कहा कि जो सरकार जनता को दुख देती है जनता उसे हटा देती है।

-सीएम अखिलेश ने कहा कि सरकार ने नोटबंदी को जिस तरह से लागू किया है उससे अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी।

यह भी पढ़ें ... CM अखिलेश ने मोदी पर साधा निशाना, कहा- PM अब करने लगे 50 दिन की बात

नोटबंदी से काला धन रोकने का उद्देश्य हल नहीं होगा

-सीएम अखिलेश का का कहना है कि नोटबंदी से ब्लैक मनी रोकने का उद्देश्य हल नहीं होगा।

-उन्होंने शनिवार को कहा था कि अच्छी बात है कि करप्शन रूके और जनता जागरूक हो कि करप्शन ना किया जाए।

-लेकिन केवल पांच सौ और हजार के नोट बंद करने से ये समस्या दूर होने वाली नहीं है।

-उन्होंने कहा कि जिनके पांच हजार और पांच सौ के नोट हैं, वे अब दो हजार रुपए के नोट का इंतजार कर रहे हैं।

मायावती पर भी कसा तंज

-सीएम अखिलेश ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पर कहा कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में एक आदमी नहीं है।

-सभी नोट बदलने गए हैं।

-उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि हमारी बुआ जो माला पहनती हैं उसे लेकर वह दुखी हैं।

अगली स्लाइड में देखिए VIDEO

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!