TRENDING TAGS :
CM अखिलेश ने कहा- नोटबंदी के बाद सब साईकिल से चलेंगे तो होगा सपा का प्रचार
आगरा: सीएम अखिलेश यादव रविवार को ताजनगरी आगरा में थे। इस दौरान उन्होंने एक साथ तीन बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया। सीएम बेटे अर्जुन के साथ साईकिल चलाकर मंच पर पहुंचे।
इस दौरान सूबे के सीएम ने नोटबंदी को लेकर बीजेपी पर फिर हमला बोला। अखिलेश यादव बोले, 'बड़े नोट बंद किए, जबकि दो हजार के नोट चलाकर लोगों को फंसा दिया। बीजेपी ने बिना तैयारी के नोटबंदी का फैसला लिया।'
हमने विकास किया, लाभ आपको मिल रहा है
इस दौरान सीएम अखिलेश यादव ने कहा, 'हमने केवल विकास किया है, जिसका लाभ जनता को मिल रहा है। हमने 100 नंबर शुरू किया जिस पर कॉल करने के 20 मिनट के भीतर पुलिस आपके घर तक पहुंच जाएगी।
बीजेपी केवल कोरे वादे करती है
सीएम अखिलेश बीजेपी के 'मोबाईल बैंकिंग' वाले बयान पर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा, कि 'हमने 1 करोड़ मोबाइल का रजिस्ट्रेशन किया है। बीजेपी केवल कोरे वायदे करती है। हमने उन क्षेत्रों में विकास किया जहां कभी डकैत रहते थे वहां आज हमने सड़कें और साईकिल ट्रैक बनावा दिया।'
इन योजनाओं का किया लोकार्पण
सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को ताजनगरी में इनर रिंग रोड, ताजगंज प्रोजेक्ट और बाइसिकिल हाईवे का लोकार्पण किया। सीएम ने इनर रिंग रोड योजना के तहत 406.61 करोड़ रुपए से प्रथम चरण में हुए कार्यों 131 करोड़ रुपए की लागत से 92 गांवों को जोड़ने और ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए तैयार कराए गए 207 किमी लंबा बाइसिकिल पाथवे, 197 करोड़ रुपए से ताजमहल और उसके आसपास ताजगंज प्रोजेक्ट के तहत हुए विकास कार्यों का, कुबेरपुर के पास 191.08 करोड़ से बने आरओबी और यमुना नदी पर 111.65 करोड़ से बने ग्राम महल बादशाह के निकट आठ लेन के पुल का लोकार्पण किया।
हमारे कई काम उदाहरणस्वरूप
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से जो काम हो सकते थे वो सपा ने किए। कई ऐसे भी काम हैं जो देश में उदाहरण के रूप में जाने जाते हैं। प्रदेश में 5 करोड़ पेड़ 12 घंटे में लगाकर गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ है लेकिन विरोधियों को ये नहीं दिखता।
साईकिल से चलेंगे तो सपा का होगा प्रचार
अखिलेश यादव ने नोटबंदी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'पांच सौ और हजार के नोट बंद किए जाने से डीजल, पेट्रोल खरीदने में दिक्क़त होगी, तो लोग साइकिल पर ही चलेंगे। सपा का चुनाव चिन्ह भी साईकिल है। इसलिए कांग्रेस, बीजेपी और बसपा वाले भी साईकिल पर चलेंगे तो सपा का ही प्रचार होगा।
पीएम मोदी की आगरा रैली पर कटाक्ष
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर ही नोटबंदी की है। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की आगरा रैली पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि 'आपको क्या मिला और मिली होगी तो ऐसी चीज जो आपको दिखाई नहीं देगी।'
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!