TRENDING TAGS :
CM ने किया देवबंद उर्दू दरवाजे का शिलान्यास, कहा- देश को है मोहब्बत जरूरत
लखनऊः सीएम अखिलेश यादव ने गुरुवार को देवबंद उर्दू दरवाजे का शिलान्यास किया। उन्होने कहा कि यह दरवाजा मोहब्बत का प्रतीक है। सीएम ने कहा मोहब्बत और भरोसे की पूरे देश को ज़रूरत है। सीएम ने सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की और कहा कि सपा सरकार ने सभी का सम्मान किया है। हमने महिलाओं, कवियों और साहित्यकारों को सम्मान दिया है।
सीएम ने और क्या कहा?
-साहित्यकारों कवियों और शायरों को सम्मानित करने काम हमारी सरकार ने किया।
-कवि और साहित्यकार बड़ी संख्या में गरीब होते हैं।
-हमने नेताजी के काम को आगे बढ़ाने का काम किया है।
-एक शायर को सम्मानित किया तो उन्होंने बिजली का बिल और दवाओं पर खर्च किया।
-उर्दू एकेडमी का बेहतर इस्तेमाल हुवा है।
-कोई भी हम पर उंगली नहीं उठा सकता है।
-हमने हज हाउज़ बनाया फैज़ाबाद और चित्रकूट में भजन स्थल बनाया है।
-आगरा में इनर रिंग रोड की जरूरत को थी जिसे हमने पूरा किया।
-आगे बढ़ने के लिए शिक्षा सब से ज़रूरी है और इसके लिए हम प्रयास कर रहे है।
-हम ट्रैफिक की समस्या को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।
सीएम ने मुख्य सचिव को दिया आदेश
-हम स्मार्ट फोन की घोषणा लेकर आए, जिसे बीजेपी चुनाव आयोग में लेकर जा रही है।
-सपा सरकार द्वारा दिया गया लैपटाप अच्छा काम कर रहा है।
-वाराणसी के प. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में 50 बेएड का शिलान्यास किया।
-बुलंदशहर के औरंगाबाद में 100 बेड के हॉस्पिटल का शिलान्यास कराया।
-मेरठ में 50 बेड वाले हॉस्पिटल का शिलान्यास किया।
-सीएम ने मुख्य सचिव को आदेश दिया कि वह सहारनपुर के साथ आगरा का भी ख्याल रखें।
चेयरमैन उत्तर प्रदेश उर्दू एकेडमी डा नवाज़ देवबंदी ने कहा
-सीएम ने उर्दू एकेडमी को सब से ज़्यादा वक़्त और पैसा दिया।
-इससे पहले कभी किसी सीएम ने इतना नहीं दिया।
-उर्दू आईएएस सेंटर मिनटों में दे दिया जिसका आने वाले वक़्त बहुत फायदा होगा।
देवबंद उर्दू दरवाजे का शिलान्यास के समय चेयरमैन हिन्दी संस्थान उदय प्रताप, मंत्री यासिर शाह, शिव प्रताप यादव, राजेन्द्र चौधरी, मुख्य सचिव दीपक सिंघल और पूर्व डीजीपी रिज़वान अहमद भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!