TRENDING TAGS :
CM ने गोरखपुरवासियों को दी नई सौगात, एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का किया लोकार्पण
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुरवासियों को नयी सौगात दी है। सीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र में शहरवासियों को गोरखपुर हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन फेस 2 और बीआरडी मेडिकल कॉलेज के 108 बेड के विश्रामगृह का लोकार्पण कर सौगात दी। इस दौरान सीएम के साथ भारत सरकार के मंत्री सुरेश प्रभु, शिव प्रताप शुक्ल और जयंत सिन्हा भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: गोरखनाथ मंदिर में धूमधाम से मनाई जा रही जन्माष्टमी, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
वहीँ, लोकार्पण करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएम योगी ने कहा कि, ‘मैं माननीय सुरेश प्रभु जी और जयंत सिन्हा जी को बधाई देना चाहता हूं, जिनके प्रयास से ये कार्य सम्पूर्ण हुआ। गोरखपुर का यह एयरपोर्ट आज से एक साल पूर्व जब एक छोटा सा ढाबे जैसा दिखता था, जिसमें 50 यात्री भी नहीं बैठ सकते थे, लेकिन आज एकसाथ कम से कम 500 यात्री सिविल टर्मिनल में बैठ सकता हैं।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘अब गोरखपुर भी महसूस करेगा कि हमारे पास अपना सिविल टर्मिनल है, जो देश और दुनिया में एक दूसरे के साथ जुड़ सकता है, जैसे दिल्ली गोरखपुर के बीच तीन फ्लाइट हुई हैं। एक समय में मैंने हवाई सेवा का सर्वे किया था। सर्वे में 6 पैसेंजर आए थे।’
सीएम ने ये भी कहा कि, 'आज गोरखपुर से दिल्ली के बीच हर महीने 14 हजार से भी ज्यादा पैसेंजर हवाई सेवा करते है। मुझे विश्वास है यहां की सेवा को देखते हुए बहुत जल्द गोरखपुर से बॉम्बे, कोलकाता, काठमांडू की सेवा गोरखपुर प्रारम्भ होगी। गोरखपुर से जो इंडिगो सेवा प्रारम्भ हुई है, आज से उसकी शुरुआत हो गयी है। मुझे खुशी है। पूरी की पूरी सीट भरकर गयी है और गोरखपुर से कनेक्टिविटी को जोड़ने के लिए और अथक प्रयास जारी रहेगा।’
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!