TRENDING TAGS :
CM ऑफिस के सामने घंटों गिरते रहे लोग, सोता रहा लखनऊ प्रशासन
लखनऊ : एनेक्सी से योजना भवन की तरफ जाने वाली सड़क पर एक गाड़ी से डीजल गिरने से दर्जन भर से ज्यादा बाइक सवार फिसल कर चोटिल हुए हैं। राजभवन होते हुए गोल्फ तिराहे तक सड़क पर बिखरा पड़ा है डीजल।
स्थानीय निवासी रोबिन राहगीरों की मदद कर रहे हैं। एहतियात के तौर पर सड़क के जिस हिस्से पर डीज़ल गिरा है। उस हिस्से पर पुलिस ने बैरियर लगाकर अपना कर्तव्य पूरा कर लिया है।
रोबिन का कहना है कि घटना 6.30 बजे शाम की है। उन्हें तेल गिरे होने की जानकारी तब हुई जब एक लड़की अपनी स्कूटी से फिसलकर सड़क किनारे गिर गई और उसके दांत टूट गए। उन्होंने बताया कि अभीतक करीब 35 लोग घायल हुए हैं।
आनन फानन में पुलिस को सूचित करने के साथ नगर निगम के अधिकारियों को भी जानकारी दी गई। मगर देर रात तक मौके पर किसी का पता नहीं था।
वहीं देर शाम नगर निगम का एक कर्मचारी बेलचा लेकर सड़क पर मिट्टी डालता नजर आया। लेकिन थोड़ी देर बाद वो भी गायब हो गया। नतीजतन देर रात तक सीएम ऑफिस के ठीक सामने राहगीरों का फिसल कर गिरना जारी रहा।
नगर निगम के अधिकारी अशोक सिंह का कहना है कि मौके पर कर्मचारी मौजूद हैं। नगर निगम को जैसे ही सूचना मिली, मौके पर कर्मचारी भेजे गए हैं।
वहीं जब हमारे संवाददाता ने नगर आयुक्त से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन उठाने की जरुरत भी नहीं समझी।
इस घटना ने नगर निगम और प्रशासन पर भी सवालिया निशान लगा दिया है कि जब सीएम ऑफिस के पास हुई घटना को भी अफसर गंभीरता से नहीं ले रहे तो बाकी जिलों का तो भगवान ही मालिक है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!