TRENDING TAGS :
सीएम बताये कौन दे रहा है भ्रष्टाचारी अधिकारियों को संरक्षण: कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पंचायती राज विभाग में प्रदेश सरकार और उनके चहेते अधिकारियों की मिलीभगत से अपात्र ग्राम पंचायतों को भी शामिल करके करीब 700 करोड़ रुपये जारी कर भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता को जवाब देना चाहिए।
लखनऊ: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पंचायती राज विभाग में प्रदेश सरकार और उनके चहेते अधिकारियों की मिलीभगत से अपात्र ग्राम पंचायतों को भी शामिल करके करीब 700 करोड़ रुपये जारी कर भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता को जवाब देना चाहिए कि जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने वाले ऐसे अधिकारियों को संरक्षण कौन दे रहा है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने शुक्रवार को कहा कि वर्ष 2017 में तत्कालीन पंचायती राज निदेशक ने राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन द्वारा की गयी अनियमितता की शिकायत और चल रही जांच के दौरान ही दोबारा लगभग 394 करोड़ रुपये परफार्मेन्स ग्रान्ट जारी कर इस सरकार में भ्रष्टाचार का अनूठा उदाहरण पेश किया।
यह भी पढ़ें…अभी-अभी भीषण हादसा, तेल टैंकर में ब्लास्ट से दो भारतीय की मौत कई अन्य लापता
उन्होंने कहा कि उक्त अधिकारी मुख्यमंत्री का चहेता है। कुम्भ मेले की जिम्मेदारी भी इसी अधिकारी पर थी और उसमें भी करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। विजिलेन्स की जांच में कुछ अधिकारियों पर मुकदमें दर्ज किए गए लेकिन मुख्यमंत्री के चहेते उक्त अधिकारी पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें…चुनाव आयोग ने बढ़ाया दिल्ली पुलिस कमिश्नर पटनायक का कार्यकाल, जानें क्यों?
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के जिस चहेते अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे है, शासन ने इसकी जांच भी उसी अधिकारी को सौंप दी गई और उक्त अधिकारी ने आनन-फानन में 15 दिन में जांच करा कर भ्रष्टाचार को ढ़कने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें…सेना ने ऐसे रोका आतंकियों को, एक झटके में दहल जाता कश्मीर
उन्होंने कहा कि कैग की रिपोर्ट में भी अनियमितता उजागर हुई और मात्र 56 ग्राम पंचायतों में ही कार्य की बात कही गयी तो सरकार ने भ्रष्टाचार को छिपाने और अपने चहेते अधिकारियों को बचाने के लिए लीपापोती शुरू कर दी। उन्होने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं की गयी तो कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक पुरजोर तरीके से लड़ेगी लेकिन किसी भी स्तर पर जनता की गाढ़ी कमाई लुटने नहीं देगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



