सीएम योगी के दौरे को लेकर प्रशासन में हड़कंप, शहीद के गांव पहुंचे एसपी और डीएम

Dharmendra kumar
Published on: 15 Dec 2018 9:27 PM IST
सीएम योगी के दौरे को लेकर प्रशासन में हड़कंप, शहीद के गांव पहुंचे एसपी और डीएम
X

शाहजहांपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे के कारण जिला प्रशासन को अब शहीद के गांव की याद आई है। शहीद के गांव को शाहजहांपुर की सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री ने गोद लिया है, लेकिन इस गांव में विकास कार्य बिल्कुल भी नहीं हो सका। यही वजह है कि अब जब 19 दिसंबर को सीएम योगी के संभावित दौरे के कारण जिला प्रशासन को इस गांव की याद आई। जिले के सभी अधिकारी इस गांव के हर दिन चक्कर काटकर गांव को सुधारने का काम कर रहे हैं। गांव मे अब दीवारों पर पेंटिंग की जा रही है और डीएम ने इस गांव के शहीद के नाम पर एक मेमोरियल बनाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें.....यूपी पुलिस भर्ती: कांस्टेबल लिखित परीक्षा का नया कट ऑफ जारी

19 दिसंबर को शाहजहांपुर जा सकते हैं सीएम योगी

संभावना है कि सीएम योगी 19 दिसंबर को शाहजहांपुर के दौरे पर आएंगे। जिल के मिर्जापुर थाना के नवादा दरोबस्त गांव में सीएम योगी की सभा हो सकती है। यह गांव शहीद ठाकुर रोशन सिंह का है। इस गांव को शाहजहां की सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णा राज ने गोद लिया था, लेकिन विकास ने नाम पर सिर्फ इस गांव के लोगों के साथ छल किया किया गया।

यह भी पढ़ें.....चुनाव नतीजों पर शिवपाल ने ली चुटकी, कहा- बीजेपी के बुरे दिनों की शुरुआत

योगी के दौरे से पहले शहीद के गांव पहुंचे एसपी और डीएम

हालांकि सीएम के इस गांव मे आने की चर्चा के बाद डीएम, एसपी से लेकर पूरा प्रशासनिक अमला गांव पहुंच गया। जहां डीएम अमृत त्रिपाठी ने गांव में गंदगी न होने के आदेश दिए। डीएम ने स्वच्छता पर काफी बल दिया कि गांव में गंदगी किसी भी कीमत पर न की जाए। साथ ही गांव की दीवारों को पेंट कराया गया। गांव में पिछले कुछ दिनों से कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है। गांव पहुंचे डीएम ने शहीद ठाकुर रोशन सिंह के नाम पर गांव मे एक मेमोरियल बनवाने की बात की। उनका कहना है कि शहीद का गांव है इसलिए यहां हर सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें.....हमारी पार्टी भाई बेटे, माँ बेटे, और अकेली महिला की पार्टी नहीं है: BJP नेता

शहीद के गांव को सांसद कृष्णा राज ने लिया है गोद

आपको बता दें कि शहीद ठाकुर रोशन सिंह का गांव यहां की सांसद कृष्णा राज ने गोद लिया था। लेकिन गोद लेने के बाद भी गांव के लोगों को ये याद नहीं है कि सांसद इस गांव में कब आई थीं। यही वजह है कि जिस तरह का विकास इस शहीद के गांव में होना चहिए था। वैसा कार्य यहां कभी नहीं हुआ। अब जब सीएम का संभावित दौरा आया तो जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और अब जिला प्रशासन इस गांव को सुधारने की कोशिश कर रहा है।

यह भी पढ़ें.....सर्दियों में इन फलों से कर लें दोस्ती, फायदे में रहेंगे आप

वहीं डीएम अमृत त्रिपाठी का कहना है कि शहीद ठाकुर रोशन सिंह का गांव है। देश को आजाद कराने मे शहीद का सबसे ज्यादा योगदान रहता है। इसलिए प्रशासन इस गांव में विकास कार्य करा रहा है। इस गांव मे शहीद के नाम पर एक मेमोरियल भी बनवाएगा। साथ ही गांव की दिवारों को पेंट कराया जाएगा।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!