Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
प्याज और टमाटर के दाम पर लाल हुए CM, कीमतें काबू में रखेंगे DM
अब जिलों में प्याज और टमाटर की कीमतों पर काबू रखने की जिम्मेदारी जिलाधिकारियों की होगी। बिचौलियों के स्टाक पर डीएम नजर रखेंगे और यह तय करेंगे कि इसकी जमाखोरी नहीं होने पाए
प्याज और टमाटर के दाम पर लाल हुए CM, कीमतें काबू में रखेंगे DM
लखनऊ: अब जिलों में प्याज और टमाटर की कीमतों पर काबू रखने की जिम्मेदारी जिलाधिकारियों की होगी। बिचौलियों के स्टाक पर डीएम नजर रखेंगे और यह तय करेंगे कि इसकी जमाखोरी नहीं होने पाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बढती कीमतों पर चिंता जताते हुए सभी डीएम को यह निर्देश दिए हैं। संबंधित विभागों को भी सतर्कता बरतनी होगी।
शास्त्री भवन में मण्डियों में सब्जियों के बाजार भाव की समीक्षा के दौरान सीएम ने कहा कि समीक्षा में प्याज और टमाटर के औसत बाजार भाव अपेक्षाकृत अधिक पाये गए। नवम्बर में टमाटर का औसत थोक बाजार भाव 2500 रुपये से 3000 रुपये प्रति कुन्तल और फुटकर बाजार भाव 40 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम है। इसी प्रकार प्याज का औसत बाजार भाव 2600 रुपये से 2800 रुपये प्रति कुन्तल और फुटकर बाजार भाव 35 रुपये या उससे अधिक प्रति किलोग्राम है।
गुजरात और महाराष्ट्र से लाया जाता है प्याज
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में उत्पादित टमाटर की फसल नवम्बर के अन्त तक बाजार में आ जाएगी, जिससे टमाटर का बाजार भाव स्वतः सामान्य हो जाएगा। खरीफ सीजन का उत्पादित प्याज गुजरात और महाराष्ट्र से प्रदेश के बाजार में बिक्री के लिए लाया जाता है। इसमें आवक कम होने की स्थिति में बाजार भाव बढ़ने की सम्भावना रहती है
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!