Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
राज्यपाल ने तलब किया ब्यौरा, तो बोले योगी विभागों को कार्रवाई के कड़े निर्देश
CM योगी को काला झंडा दिखाने वाले स्टूडेंट्स की बेल खारिज, अभी रहेंगे जेल में
लखनऊ: राज्यपाल राम नाईक ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर लोकायुक्त के प्रतिवेदन व विशेष प्रतिवेदन पर कार्यवाही की जानकारी मांगी थी। इस सिलसिले में 14 जून को सीएम ने पत्र भेजकर राज्यपाल को आश्वस्त किया है कि लोकायुक्त जांच प्रतिवेदन पर तेजी से कार्यवाही होगी।
सीएम योगी ने अपने पत्र में कहा है कि लोकायुक्त व उप लोकायुक्त के विशेष प्रतिवेदनों की प्रमुख सचिव सतर्कता की अध्यक्षता में नियमित समीक्षा होती है। चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में हर तीन महीने पर समीक्षा बैठक करने का निर्णय लिया गया है। चार विशेष प्रतिवेदनों को पिछले सत्र में विधान मण्डल के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। शेष विशेष प्रतिवेदनों पर कार्यवाही के लिए संबंधित विभागों को कड़े निर्देश जारी किये गये हैं। आगामी बजट सत्र में अधिक से अधिक विशेष प्रतिवेदनों के स्पष्टीकरण ज्ञापन विधान मण्डल के पटल पर रखे जायेंगे।
लोकायुक्त संजय मिश्रा ने राज्यपाल को ‘समेकित वार्षिक प्रतिवेदन-2016’ प्रस्तुत किया।
राज्यपाल वार्षिक प्रतिवेदन को आवश्यक कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री को भेजेंगे।
आठ प्रतिवेदनों को जांच के बाद मुख्य सचिव को भेजा गया।
वर्ष 2016 में जनवरी से दिसम्बर तक कुल 3,393 शिकायतें आम जन से मिली थीं।
कुल 3,083 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!