TRENDING TAGS :
CMयोगी करेंगे कल मुम्बई में रोड शो, TATA ,रिलायंस,बजाज जैसे बड़े घराने होंगे शामिल
यूपी में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार 21 और 22 फरवरी को राजधानी में ‘इन्वेस्टर्स समिट-2018’ का आयोजन कर रही है। इसी समिट को सफल ब
लखनऊ: यूपी में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार 21 और 22 फरवरी को राजधानी में ‘इन्वेस्टर्स समिट-2018’ का आयोजन कर रही है। इसी समिट को सफल बनाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 22 दिसम्बर को मुम्बई में रोड शो का आयोजन किया जा रहा है। यह रोड शो मुम्बई के नरीमन प्वाइण्ट स्थित होटल ट्रायडेण्ट में सुबह 10:30 बजे तक होगा। इसमें मुंबई के दिग्गज उद्योगपति और बड़े औद्योगिक घराने शामिल होंगे।
रोड शो में शामिल होंगे यह उदयोगपति
मुंबई रोड शो में जिन प्रमुख उद्योगपतियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। उनमें रिलायन्स इण्डस्ट्रीज के मुकेश अंबानी, टाटा ट्रस्ट्स् के रतन टाटा, टाटा ग्रुप के एन चंद्रशेखरन, महेन्द्रा एण्ड महेन्द्रा ग्रुप के पवन गोयनका, एस्सेल ग्रुप के सुभाष चंद्रा, हिन्दुजा ग्रुप के अशोक हिन्दुजा, एचडीएफसी लि के दीपक पारेख, बजाज इलेक्ट्रिकल्स लि के शेखर बजाज, अरविंद ग्रुप के अरविन्द लालभाई, टाॅरेण्ट ग्रुप के सुधीर मेहता, अजंता फार्मा के मधुसूदन अग्रवाल, गीतांजलि ग्रुप के मेहुल चोकसी आदि शामिल हैं।
सीएम समेत अफसरों की फौज भी रहेगी मौजूद
इस रोड शो में सीएम योगी समेत औदयोगिक विकास मंत्री सतीश महाना भी मौजूद रहेंगे। मुख्य सचिव राजीव कुमार, औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय समेत अफसरों की फौज भी होटल में मौजूद रहेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!